बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 से चयनित समस्त प्रतिभागियों ने रिजल्ट में उतीर्ण होने के बाद काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन स्थान प्राप्त करके कार्यग्रहण कर लिया है। इन सबको पुनश्च बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी की सुविधा हेतु हमने एक गाइडलाइन तैयार की है। आपको सलाह दी जाती है कि आप गाइडलाइन के अनुसार कार्य करके अपनी राजकीय सेवा से सम्बंधित समस्त रिकॉर्ड को अपने गूगल ड्राइव पर सेफ रखने के साथ ही उनका प्रिंट लेकर एक बढ़िया फाइल तैयार कर लेवे। आज की थोड़ी सी मेहनत आने वाले समय मे आपको बहुत सहायता करेगी। यह ही सलाह दी जाती है कि आप इस फ़ाइल को अच्छी तरह से सहेज कर रखे।
कम्प्यूटर अनुदेशक की निजी फाइल
समस्त चयनित साथियों से निवेदन है कि आप सबसे पहले अपनी फाइल में निम्नलिखित सूचना अंकित करे-
- अपना नाम
- पिता/माता का नाम
- जीपीएफ नम्बर
- एसआई नम्बर
- राज्य कार्मिक आई डी
- एसएसओ आईडी
- प्रथम पदस्थापन स्थान
- शैक्षणिक योग्यता
- प्रशैक्षणिक योग्यता
- अन्य अनुभव
अनुदेशक भर्ती का इतिहास
माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 8974 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 888 कुल 9862 पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 02 / 2022 दिनांक 01.02.2022 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.06.2022 को किया गया था।
अनुदेशक भर्ती सम्बंधित दस्तावेज जो आपको फाइल में रखने है
बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 की विज्ञप्ति
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर दुर्गापुरा, जयपुर-302018 दूरभाष नं. 0141-2722520) दिनांक 01.02.2022 को यह विज्ञप्ति निकाली गई थी। इसे बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती-2022 शीर्षक दिया गया था।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिये राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ तेवा नियम-2021 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते है- READ MORE

अनुदेशक भर्ती 2022 में आपके द्वारा किये गए आवेदन की हार्ड कॉपी
इस फ़ाइल में आप अपने द्वारा किये गए आवेदन की हार्ड कॉपी को भी सुरक्षित रख लेवे। यह हार्ड कॉपी भविष्य में काम आ सकती है। ऐसा देखने मे आया है कि राजकीय नोकरी में भविष्य में यह सन्दर्भ के रूप में बहुत उपयोगी है।
अनुदेशक भर्ती परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम
बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 परीक्षा परिणाम दिनांक 31.08.2022 को जारी किया गया था।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 02 / 2022 दिनांक 01.02.2022 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.06.2022 को किया गया था।
इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे अंकित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु
सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले संख्या सम्मिलित की गई है। जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर कट ऑफ मार्क्स, विषयवार / भागवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांको की गणना करने का सूत्र क्रमशः निम्नानुसार है:-
अनुदेशक का जॉब चार्ट
आपको इस फ़ाइल में जॉब चार्ट भी रखना चाहिए। आपकी सुविधार्थ सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना के आधार पर जॉब चार्ट उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अभी हाल ही में बीकानेर निदेशालय, बीकानेर द्वारा वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक और बेसिक कम्प्यूटर | अनुदेशक भर्ती परीक्षा 2022 में चयनित अभ्यार्थीयों को काउसलिंग के बाद प्रदेश की विभिन्न स्कूलों में नियुक्ती के आदेश दिये गये थे। कृपया वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक और बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक का जॉब चार्ट या जॉब प्रोफाइल अलग-अलग | उपलब्ध करवाने की कृपा करें।
उत्तर
बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक :
कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक शिक्षण कार्य, विद्यालय के समस्त ऑनलाईन कार्य तथा कम्प्यूटर लैब का प्रभार तथा संस्थाप्रधान द्वारा सौंपे गए तकनीकी कार्य ।
वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक :
कक्षा 9 से 12 का कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक शिक्षण कार्य, विद्यालय के समस्त ऑनलाईन कार्य तथा कम्प्यूटर लैब का प्रभार तथा संस्थाप्रधान द्वारा सौंपे गए तकनीकी कार्य।

बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 परीक्षा परिणाम
बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में चयनित समस्त अनुदेशक अपनी पर्सनल फाइल में निम्नलिखित परिणाम का प्रिंट प्राप्त कर लेवे।
बेसिक कम्प्यूटर भर्ती पर आपका पदस्थापन / नियुक्ति आदेश
बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के चयन के बाद इनकी नियुक्ति काउंसलिंग के माध्यम से की गई थी। आप से निवेदन है कि आप काउंसलिंग सम्बंधित समस्त प्रपत्र भी इस फ़ाइल में रखे। सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है आपका नियुक्ति पत्र।
समस्त अनुदेशकों को सलाह दी जाती है कि वे इस नियुक्ति पत्र का अवलोकन भलीभांति करके इसकी हार्ड कॉपी इस फ़ाइल में अवश्य सुरक्षित रखे।
कार्यग्रहण हेतु आवेदन व कार्यग्रहण की स्वीकृति
राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग में वर्तमान में समस्त कार्यग्रहण सम्बंधित कार्य आपको “शाला दर्पण” के माध्यम से करवाया जाता है लेकिन यह नियम है कि आपको ड्यूटी जॉइन करने हेतु एक लिखित एप्लिकेशन मय करेक्टर सर्टिफिकेट, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र , पुलिस वेरिफिकेशन भी प्रस्तुत करना होता है अतः आप द्वारा प्रस्तुत आवेदन व उस पर प्रिंसिपल द्वारा प्रदत्त आज्ञा की हार्ड कॉपी इस फ़ाइल में रखनी चाहिए
महत्वपूर्ण गाइड
ऊपरोक्त एक गाइडलाइन है। यह आपकी सुविधा हेतु है। अन्यथा स्तिथि में विभाग व संस्था प्रधान के आदेश ही सर्वोपरि है।