उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा वंचित बालिकाओं एवं महिलाओं को सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग सिखाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया गया है । इस अभियान को ‘अभिलाषा कार्यक्रम’ नाम दिया गया है।
- इस अभियान के तहत पृष्ठभूमि की 28 वर्ष से कम आयु की न्यूनतम 10वीं पास बालिकाओं और महिलाओं को 15 महीने का निःशुल्क आवासीय कोडिंग (सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग) प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- आवासीय प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निःशुल्क होगा तथा लैपटॉप सहित कई प्रकार की सुविधाओं के साथ दिया जाएगा।
- जिला प्रशासन, नवगुरुकुल संस्थान, विभा भवन सोसाइटी एवं गायत्री सेवा संस्थान सहित विभिन्न संस्थाओ के सयुक्त तत्वाधान में शुरू होने वाले इस अभियान में प्रशिक्षण के बाद रोजगार भी सुनिश्चित करवाया जाएगा।
- कलक्टर श्री ताराचन्द मीणा ने अभियान के संबंध में पहली बैठक ली।
- जनजाति अंचल की वंचित बालिकाओं सहित चाइल्ड ट्रैफिकिंग का शिकार हुई बालिकाओं को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।