
No Bag Day के तहत तृतीय शनिवार दिनांक 19/11/2022 को Chess In School कार्यक्रम की क्रियान्विती सुनिश्चित करने बाबत
कार्यक्रम के तहत विद्यालयो में शतरंज खेल का आयोजन किया जाना है।


प्रश्न:-NO बेग डे एंट्री कैसे करूँ ?
उत्तर:- निम्नलिखित प्रोसेस अपनाए।👇
1-सबसे पहले शाला दर्पण में स्कूल लॉगिन करे।
2- अब school टेब पर क्लिक करे।
3- इसमें no बेग डे चेस इन स्कूल प्रोग्राम पर क्लिक करे।
4- इसमें चाही गई सूचना भर कर सबमिट करें।
प्रश्न:-व्याख्याता के वेतन व्यवस्था हेतु निदेशालय बीकानेर की कोई ईमेल I’d हो तो बताये।
उत्तर:- बीकानेर की इस मेल आई डी पर मेल करे।👇 [email protected]
(वेतन व्यवस्था के लिए CBEO कार्यालय के माध्यम से लेटर मेल कराए)
🏆विशेष प्रश्नोतरी🏆
दिनांक:-19/11/2022
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
मैं दिनांक 31/07/2022 को सेवानिवृत्त हो चुका हूं सेवारत रहते हुए मैं ने RGHS कार्ड बनवाया था एवं उसका उपयोग भी किया है अब सेवानिवृति के बाद RGHS कार्ड में मेरी सर्विस केटेगरी पेंशनर कैसे परिवर्तित होगी?उसका प्रोसेस बताने की कृपा करें?
उत्तर:-RGHS कार्ड में सर्विस केटेगरी परिवर्तित करवाने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें।
1■ परिजोजना निदेशक को RGHS कार्ड में सर्विस केटेगरी चेंज करने हेतु ऑफ लाइन आवेदन पत्र लिखे एवं भेजे।
एड्रेस:-
परियोजना निदेशक(RGHS)
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग , वित्त भवन , डी ब्लॉक द्वितीय तल ,ज्योति नगर
जयपुर 302005
2■आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज की कॉपी सलंग्न करे।
RGHS कार्ड
PPO की कॉपी
जन आधार कार्ड की कॉपी
सेवानिवृति आदेश की प्रति
3■ ऑफ लाइन आवेदन प्रेषित करने के साथ ही RGHS हेल्प डेस्क को ईमेल भी करे।
4■आवेदन पत्र भेजने एवम मेल करने के 4-5 दिन बाद 181 पर लगातार कॉल भी करते रहे। कुछ दिनों के बाद आपके कार्ड की सर्विस केटेगरी परिवर्तित हो जायेगी उसके बाद पुनः Sso id से सिटीजन app में RGHS ओपन कर अपना संशोधित E-Card डाउन लोड कर लेवे।
दिलीप कुमार
सेवानिवृत व्याख्याता
निवासी-सादड़ी(पाली)
एडमिन पैनल
🔴 IMPORTANT MESSAGE 🔴
All the schools must have to do entries in “Chess in school ” Module from 10 am Today at school logins in school tab. Reports has also been developed and lived on DIRSEC, DDSDJPR, CDEO and CBEO Logins under Reports_new–> School Tab
SHALA DARPAN CELL JAIPUR
Today PTM👆👆
सर्वाेदय विचार परीक्षा: प्रवेश पत्र जारी, 20 को होगा एग्जाम
जयपुर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 20 नवंबर रविवार को सर्वोदय विचार परीक्षा- 2022 आयोजित की जाएगी। प्रदेश भर से इस परीक्षा के लिए 75913 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। यह परीक्षा तीन ग्रुप में आयोजित की जाएगी। पहले ग्रुप में कक्षा 6 से 8 और दूसरे ग्रुप में 9वीं से 12वीं तथा तीसरे ग्रुप में कॉलेज के यूजी और पीजी विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा एक पारी में दोपहर 2 से 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 90 मिनट की इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से गांधीजी के जीवन और उनके विचारों के संबंध में प्रश्न पूछे जाएंगे।
APAR MODULE UPDATE
पूरे राज्य में करीबन 72000 एप्लीकेशन प्रतिवेदक अधिकारी(रिपोटिंग) स्तर पर बकाया है कृपया cbeo कार्यलय लेवल पर इसकी प्रभावी प्रबोधन करते हुए इस कार्य को पूर्ण कराने का श्रम करावे। रिपोर्टिंग लेवल पर बकाया की सूची cbeo एव cdeo लॉगिन पर उपलब्ध है। कार्य मे विलंब करने पर रिपोर्टिंग की नियम अंतर्गत जवाबदेही तय की जाए।
आज्ञा से
🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃 *19 NOVEMBER 2022* ♨️ *आज की प्रेरणा* ♨️
चिंता कल की परेशानियों को दूर नहीं करता बल्कि आज की शांति को नष्ट कर देता है।
आज से हम चिंता को अपनी ज़िंदगी से दूर करें…
💧 TODAY’S INSPIRATION 💧
Worrying doesn’t take away tomorrow’s troubles. It takes away today’s peace!
TODAY ONWARDS LET’S eliminate worry from our lives…
🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
आज का प्रेरक प्रसंग
सकारात्मक सोच
एक राजा के पास कई हाथी थे लेकिन
एक हाथी बहुत शक्तिशाली था,
बहुत आज्ञाकारी,
समझदार व युद्ध-कौशल में निपुण था।
बहुत से युद्धों में वह भेजा गया था
और वह राजा को विजय दिलाकर वापस लौटा था
इसलिए वह महाराज का सबसे प्रिय हाथी था
समय गुजरता गया …
और एक समय ऐसा भी आया,
जब वह वृद्ध दिखने लगा *अब वह पहले की तरह कार्य नहीं कर पाता था।*
इसलिए अब राजा उसे युद्ध क्षेत्र में भी नहीं भेजते थे।
एक दिन वह सरोवर में जल पीने के लिए गया, लेकिन वहीं कीचड़ में उसका पैर धँस गया और फिर धँसता ही चला गया।
उस हाथी ने बहुत कोशिश की,
लेकिन वह उस कीचड़ से स्वयं को नहीं निकाल पाया।
उसकी चिंघाड़ने की आवाज से लोगों को यह पता चल गया कि वह हाथी संकट में है।
हाथी के फँसने का समाचार राजा तक भी पहुँचा। *राजा समेत सभी लोग हाथी के आसपास इक्कठा हो गए और विभिन्न प्रकार के शारीरिक प्रयत्न उसे निकालने के लिए करने लगे।*
लेकिन बहुत देर तक प्रयास करने के उपरांत कोई मार्ग नही निकला
तभी गौतम बुद्ध मार्गभ्रमण कर रहे थे। राजा और सारा मंत्रीमंडल तथागत गौतम बुद्ध के पास गये और अनुरोध किया कि आप हमे इस बिकट परिस्थिति मे मार्गदर्शन करे.
गौतम बुद्ध ने सबके घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर राजा को सुझाव दिया कि सरोवर के चारों और युद्ध के नगाड़े बजाए जाएँ।
सुनने वालो को विचित्र लगा कि भला नगाड़े बजाने से वह फँसा हुआ हाथी बाहर कैसे निकलेगा। जैसे ही युद्ध के नगाड़े बजने प्रारंभ हुए, वैसे ही उस मृतप्राय हाथी के हाव-भाव में परिवर्तन आने लगा।
पहले तो वह धीरे-धीरे करके खड़ा हुआ और फिर सबको हतप्रभ करते हुए स्वयं ही कीचड़ से बाहर निकल आया।
गौतम बुद्ध ने सबको स्पष्ट किया कि हाथी की शारीरिक क्षमता में कमी नहीं थी, आवश्यकता मात्र उसके अंदर उत्साह के संचार करने की थी।
“जीवन में उत्साह बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि मनुष्य सकारात्मक चिंतन बनाए रखे और निराशा को हावी न होने दे।
” कभी – कभी निरंतर मिलने वाली असफलताओं से व्यक्ति यह मान लेता है कि अब वह पहले की तरह कार्य नहीं कर सकता, लेकिन यह पूर्ण सच नहीं है
“सकारात्मक सोच ही आदमी को “आदमी” बनाती है…
उसे अपनी मंजिल तक ले जाती है…।।“
✍✍✍✍✍✍
शैक्षिक नियम उपनियम
टेलिग्राम चेनल
https://t.me/niyam
व्हाट्सएप ग्रुप
https://chat.whatsapp.com/FjbWrykIcQiKLyUm7d99j1
🏆दैनिक सुविचार🏆
खुद को कभी अकेला
महसूस न करे
क्योंकि भगवान हमेशा
आपके साथ है।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
दिनांक- 19 नवम्बर 2022
वार- शनिवार
तिथि- मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष दशमी
विक्रम संवत- 2079
शक संवत- 1944
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
आप पर हमेशा प्रभुकृपा यूँ ही बरसती 💦रहे। आप निरन्तर मस्त रहे, व्यस्त रहे और स्वस्थ रहे। मैं सदा आपके लिए ईश्वर से यही शुभकामना करता हूँ।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
ईश्वर को कोटि कोटि धन्यवाद जिसने हमें श्रेष्ठ कर्म करने के लिए आज का दिन पुनः दिखाया। आओ हम सब मिलकर आज के दिन को सार्थक बनाये।🙏
✍✍✍✍✍✍
शैक्षिक नियम उपनियम
टेलिग्राम चेनल
https://t.me/niyam
व्हाट्सएप ग्रुप
https://chat.whatsapp.com/FjbWrykIcQiKLyUm7d99j1
🔱जय श्री कृष्णा व सुप्रभातम🔱