ट्रांसपोर्ट वाउचर भुगतान व शाला दर्पण पर एंट्री
समस्त PEEO आज ही कार्यालय छोड़ने से पूर्व ट्रांसपोर्ट वाउचर का भुगतान शत-प्रतिशत करके शाला दर्पण पर एंट्री करवाएं।
RKSMBK ऐप में शिक्षको द्वारा सिक्कें अर्जित करना
RKSMBK ऐप का उपयोग करके विद्यार्थियों को दैनिक एक्टिविटीज करा कर एक अध्यापक 1 दिन में अधिकतम 40 सिक्के अर्जित कर सकता है लेकिन कुछ अध्यापकों ने अभी तक कोई सिक्के अर्जित नहीं किया है और कुछ के केवल 20 या 40 सिक्के हैं अतः समस्त PEEO साहिबान से निवेदन है कि अपने अधीनस्थ प्रत्येक अध्यापक को निर्देशित करें कि वह रोजाना 40 सिक्के अर्जित करना सुनिश्चित करे।
TAF द्वितीय शाला दर्पण पर ऑनलाइन अपलोड़ करने बाबत
महत्वपूर्ण सूचना
🔥TAF अपडेट
@Shaladarpanportal स्टाफ लॉगिन पर TAF का ऑप्शन कुछ समय के हटा लिया गया है जल्द अपडेट के साथ पुनः स्टार्ट होगा।
– शाला दर्पण
🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
जिला राजसमंद। ⬇️⬇️
RTE के तहत प्री-क्लासेज के आवेदन आरम्भ हो चुके है।
प्राइवेट स्कूलों में आरटीआई (राइट टू एजुकेशन) के तहत प्री -प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब बच्चे नर्सरी से एडमिशन ले सकेंगे। इसको लेकर रविवार को राज्य सरकार ने आदेश जारी किए थे।
आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी निर्धारित की गईं। अभिभावकों को निर्धारित तिथि तक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इसकी ऑनलाइन लॉटरी के लिए प्रवेश बालकों की वरीयता क्रम का निर्धारण 15 फरवरी तक होगा तथा आवेदन पत्रों की जांच 20 फरवरी तक होगी।
शाला दर्पण | प्रोफ़ाइल अपडेट आज ही करवाये
सभी संस्था प्रधान अपने विद्यालय की प्रोफाइल के प्रत्येक पेज पर डाटा update कर ले क्योंकि शीघ्र ही यह डाटा freeze कर दिया जायेगा तथा उच्च स्तर पर प्रत्येक सूचना इसी आधार पर दी जाएगी विशेष रूप से विभिन्न दूरियों को drop-down से चयन कर अपडेट करे विद्यालय प्रोफाइल मे भरे गये डाटा विभिन्न modules में प्रयोग में लाए जाते है अतः अविलंब प्रत्येक पेज की सूचनाओं को अपडेट करें
शाला दर्पण प्रकोष्ठ
जयपुर
जवाहर नवोदय में कक्षा 05 अध्ययनरत कर फॉर्म आज भी भरवाए
जवाहर नवोदय विधालय प्रवेश परीक्षा- 2023 के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जो फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 08/02/2023 थी उसे बढ़ाकर अब 15/02/2023 कर दिया गया हैं। आप सभी से निवेदन हैं की इस जानकारी को सभी से शेयर करें और अधिक से अधिक फॉर्म भरवायें ।
धन्यवाद।
अप्रैल 2023 तक हमारा लक्ष्य 🎯
🥇100% दक्षताओं में सभी विद्यार्थियों 2 या 3 स्टार हासिल करेंगे!
Link to the competency poster: https://bit.ly/rksmbkcompetencyposters
🧑🏼🎓👨🏽🎓कोई विद्यार्थी पीछे ना छूटे🧗🏼♂️
🏆रटने से नहीं, समझने से होगा बदलाव 🎳
🔵🔖 RKSMBK PEEO/UCEEO फीडबैक : किसी भी सुझाव, चिंताओं, विचारों, सर्वोत्तम प्रथाओं को इस Google फ़ॉर्म के माध्यम से साझा किया जा सकता है।
🔗 गूगल फॉर्म का लिंक: https://bit.ly/rksmbkfeedback
👨🏼🏫👩🏽🏫 यह फॉर्म केवल PEEO-UCEEO द्वारा भरा जाना है।
👨🏼🏫👩🏽🏫 अप्रैल 2023 के लिए महत्वपूर्ण दक्षताएँ 🎯🎯
अप्रैल 2023 में RKSMBK-3 के लिए महत्वपूर्ण दक्षताओं को इन पोस्टर्स द्वारा साझा किया जा रहा है।
सभी पीईईओ और संस्था प्रधान अपने शिक्षकों के साथ अकादमिक स्टाफ समीक्षा बैठक के दौरान इस लक्ष्य पर चर्चा करें एवं विद्यार्थियों को इन दक्षताओं में सफल बनाने की प्लानिंग करें।
Link to the competency poster folder: https://bit.ly/rksmbkcompetencyposters