आरटीई : 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा
राजस्थान में अब शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों को भी निःशुल्क शिक्षा मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आरटीई के तहत अध्ययनरत छात्रों की फीस पुनर्भरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस पर 46 करोड़ रुपये का व्यय होगा ।
- आरटीई के माध्यम से कक्षा 1-8 तक के विद्यार्थियों के लिए ही निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है।
- श्री गहलोत द्वारा राज्य बजट में राजस्थान सरकार के खर्चे पर छात्राओं के लिए कक्षा 9-12 तक निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा जारी रखने का प्रावधान किया था।
- इसी क्रम में अब छात्रों को भी कक्षा 1-12 तक आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने पर निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
- मुख्यमंत्री द्वारा राज्य वर्ष 2023-24 में इस संबंध ■ राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर अहम निर्णय लिए गए हैं।
- इनमें महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना, मुख्यमंत्री बाल- गोपाल योजना सहित कई योजनाएं शामिल हैं।