Policy Updates

एनसीसी राजस्थान | राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा श्री गंगानगर में रैली का आयोजन

एनसीसी ने निकाली जल संरक्षण जागरूकता के लिए साइकिल रैली

श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल। एनसीसी इकाई 15 राज बटालियन एनसीसी श्रीगंगानगर द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण, स्वच्छता जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
 15 राज बटालियन एनसीसी के एएनओ कैप्टन डॉ. अरुण शहरिया ने बताया कि एनसीसी रैली का नेतृत्व बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्री संजय गुप्ता ने स्वयं प्रथम साइकिल सवार के रूप में किया। कर्नल श्री गुप्ता के निर्देशन में एनसीसी कडेट्स ने श्रीगंगानगर से हिंदुमलकोट तथा हिंदुमलकोट से वापिस श्रीगंगानगर तक (लगभग 70 किलोमीटर) साइकिल रैली निकालते हुए रास्ते में जल सरंक्षण, पर्यावरण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। रास्ते में जगह.जगह प्लास्टिक हटाने और साफ सफाई के अभियान भी चलाये।


 उन्होंने बताया कि कडेट्स ने हिंदुमलकोट सीमा चौकी से बॉर्डर का अवलोकन भी किया। रैली के दौरान गाँव के निवासियों के साथ भी कडेट्स ने विचारों का आदान प्रदान किया रैली में बंदोबस्त की कार्यवाही में सूबेदार मोहम्मद रफी, सहाबुद्दीन, सूबेदार अजीत पालए मनोज पांडे तथा अन्य का विशेष योगदान रहा।


 उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रातः काल में एनसीसी बटालियन हेडक्वार्टर, श्रीगंगानगर से रैली को कर्नल गुप्ता ने झंडा दिखा कर रवाना किया। इस दौरान भारी संख्या में एनसीसी कडेट्स के साथ एनसीसी प्रभारी कैप्टन श्री एनएस धारीवाल, कैप्टन डॉ. अरुण शहरिया, लेफ्टिनेंट सोहन तथा लेफ्टिनेंट अजय शर्मा भी मौजूद रहे। (फोटो सहित)