कक्षा 8 की तृतीय भाषा की परीक्षा अब 11 अप्रेल के बजाय 13 अप्रेल को
10-अप्रैल-2023, 08:31 PM
जयपुर, 10 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा 11 अप्रैल, मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के कारण इस दिन आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा-8), 2023 की तृतीय भाषा विषय की परीक्षा अब 13 अप्रैल गुरुवार को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व निर्धारित समय दोपहर 2 से 4.30 बजे तक आयोजित की जायेगी। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयक रामस्वरूप जांगिड़ ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2023 की परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित दिनांक एवं समय के अनुसार ही आयोजित होंगी।