विभाग का कटमोशन शासन से प्राप्त निर्देशानुसार आगामी बुधवार, दिनाक 01/03/2023 को होगा निश्चित हुआ है। विभागीय अनुदान भागों पर माननीय सदस्यों द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए कटौती प्रस्तावों पर चर्चा से एक दिन पूर्व (दिनांक 28.02 2023) विभाग को समस्त कटौती प्रस्तायों का तथ्यात्मक टिप्पणी व सुसंगत सूचना के साथ प्रत्युत्तर, शासन के निर्देशानुसार संबंधित सयुक्त शासन सचिव / शासन उप सचिव को उपलब्ध करवाये जाएंगे।
इस हेतु प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर सहित विभाग के समस्त अधीनस्थ कार्यालय (समस्त संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, सभाग मुख्यालय, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा एवं समस्त प्रधानाचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सभी कार्यालय) आगामी दिनांक 28.022023 से 01.032023 को अनुदान की मांगों पर चर्चा समाप्त होने तक पूर्णत खुले रहेंगें एवं संबंधित कार्यालय अध्यक्ष स्वयं कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
इस हेतु विभागीय कैम्प कार्यालय राजकीय एन वी डी बाल मंदिर विद्यालय, जयपुर में नियोजित कैम्प नोडल अधिकारी विधानसभा कार्यालय ( दूरभाष संख्या 0141-2373908) से कटमोशन समाप्ति / पूर्ण की सूचना दिए जाने के उपरान्त ही आप पर प्रस्थान कर सकेंगें। सभी अधीनस्थ कार्यालयों में सभी संबंधित अधिकारीगण / संबधित कर्मचारीगण सहित सभी कार्मिक स्वयं का मोबाईल नंबर व कार्यालय का बेसिक लेण्डलाईन नंबर सहित चालू अवस्था में / ऑन ही रखेंगें।