1. राज्य के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों से कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्रा द्वारा राजकीय विद्यालय में नियमित अध्ययनरत रहकर कक्षा 10 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से उतीर्ण करने के पश्च्यात राजकीय विद्यालय में कक्षा 11 में अध्ययनरत रहने पर 2000/- रूपये की एस.टी.डी.आर. पांच वर्ष की देय है।
2. इसी प्रकार उक्त छात्रा को राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत रह कर कक्षा 12 में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए किसी स्नातक पाठयक्रम कें प्रथम वर्ष में अध्ययनरत रहने पर 4000/- रूपये की एस.टी.डी.आर. तीन वर्ष की अवधि की देय है।
3. राज्य के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों से कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्रा।
4. राजकीय विद्यालय में पढ़ते हुए कक्षा 10 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से उतीर्ण उक्त छात्राएं।
5. राजकीय विद्यालय में पढ़ते हुए कक्षा 12 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से उतीर्ण उक्त छात्राएं।
6. उक्त छात्राएं स्नातक स्तर तक नियमित अध्ययनरत हो।
योजना में देय सुविधाएं
क्रसं कक्षा देय एस.टी.डी.आर.
1 11 अध्ययनरत 2,000/- पांच वर्षीय
2 स्नातक अध्ययनरत 4,000/- तीन वर्षीय
योजना में आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
परीक्षा अंकतालिका की प्रति
बैंक पासबुक की प्रति
नियमित अध्ययनरत का प्रमाणपत्र
जनआधार नम्बर व आधार नंबर