Site logo

गहलोत से कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री की शिष्टाचार भेंट

जयपुर, 14 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से गुरुवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री श्री डी.के. शिवकुमार ने मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इनके साथ विधायक श्री एन.ए. हारिस भी उपस्थित थे।

इस दौरान श्री शिवकुमार ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और चहुंमुखी विकास के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प, स्वास्थ्य का अधिकार, गिग वर्कर्स एक्ट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, अन्नपूर्णा फूड पैकेट सहित विभिन्न योजनाओं की चर्चा पूरे देश में है। उन्होंने कोटा शहर के नवनिर्मित चम्बल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन सिटी पार्क के लिए भी तारीफ की।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री बी.डी. कल्ला, खान एवं पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजन लाल जाटव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अशोक चांदना, उच्च शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव, तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुभाष गर्ग, उप मुख्य सचेतक विधानसभा श्री महेन्द्र चौधरी और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा उपस्थित थे।

Read more