गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्बंधित अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना👈
बालिका शिक्षा फ़ाउंडेशन कार्यालय की ओर से गार्गी पुरस्कार प्रथम किस्त,गार्गी पुरस्कार द्वितीय क़िस्त और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2021-22 में जिन बालिकाओं के ऑनलाइन आवेदन हुए हैं उन सभी को पुरस्कार राशि DBT माध्यम से अंतरित करवा दी गई है कई बालिकाओं के आवेदन में अंकित बैंक विवरण सही नहीं होने या बैंक खाता निष्क्रिय होने के कारण पुरस्कार राशि फाउंडेशन कार्यालय को वापस प्राप्त हुई है ऐसे प्रकरणों के लिए शालादर्पण पोर्टल आवेदन updation के लिए दिनांक 31 मई-23 तक पुनः खोला गया है ,आवेदन अपडेट करने से पूर्व. बालिका के जन आधार में जुड़े बैंक खाते को सक्रिय करवाना होगा या नया बैंक खाता खुलवाकर जनाधार में जुड़वाना होगा तत्पश्चात ही इस प्रकार के आवेदन अपडेट हो पाएंगे। अतः इस प्रकार के सभी आवेदनों को पोर्टल पर अपडेट करवाया जाना सुनिश्चित करावें ।जिससे बालिकाओं को पुरस्कार राशि उनके जनाधार से जुड़े बैंक खाते में अंतरित करवाई जा सके।
बालिका शिक्षा फ़ाउंडेशन कार्यालय की ओर से गार्गी पुरस्कार प्रथम किस्त,गार्गी पुरस्कार द्वितीय क़िस्त और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2022 -23 में जिन बालिकाओं के ऑनलाइन आवेदन हुए हैं उन सभी को पुरस्कार राशि DBT माध्यम से अंतरित करवा दी गई है कई बालिकाओं के आवेदन में अंकित बैंक विवरण सही नहीं होने या बैंक खाता निष्क्रिय होने के कारण पुरस्कार राशि फाउंडेशन कार्यालय को वापस प्राप्त हुई है ऐसे प्रकरणों के लिए शालादर्पण पोर्टल आवेदन updation के लिए पुनः खोला जाएगा ।ऐसे आवेदन अपडेट करने के लिए बालिका के जन आधार में जुड़े बैंक खाते को सक्रिय करवाना होगा या नया बैंक खाता खुलवाकर जनाधार में जुड़वाना होगा तत्पश्चात ही इस प्रकार के आवेदन अपडेट हो पाएंगे। applications updation के लिए पोर्टल खोले जाने की सूचना आपको दे दी जाएगी ।अतः इस प्रकार के सभी आवेदनों को पोर्टल खोले जाने पर अपडेट करवाया जाना सुनिश्चित करावें ।जिससे बालिकाओं को पुरस्कार राशि उनके जनाधार से जुड़े बैंक खाते में अंतरित करवाई जा सके।