Policy Updates

चिरंजीवी बीमा योजना |
पंजीकरण 30 अप्रैल तक करवाने पर मुफ्त इलाज 1 मई से

राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ के तहत जिन परिवारों ने पंजीकरण नहीं करवाया है, वे तुरंत पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए 30 अप्रैल तक पंजीकरण करवाने पर योजना का लाभ 1 मई से मिल सकेगा। सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 25 लाख रुपये की राशि तक निःशुल्क इलाज का लाभ लिया जा सकता है। खाद्य सुरक्षा योजना एवं 2011 की जनगणना के अनुसार गरीब परिवार, लघु एवं सीमांत किसान, कोविड-19 के , लाभार्थी एवं संविदा कार्मिक निःशुल्क श्रेणी में पात्र हैं।