
ट्रांसपोर्ट वाउचर : दूरी एवं पात्रता फाइनल लॉक
ध्यान रहे कि प्रत्येक विद्यालय द्वारा यह भाग प्रत्येक कक्षा को Final लॉक करना आवश्यक है चाहे उस विद्यालय में किसी भी कक्षा में ट्रांसपोर्ट वाउचर हेतु एक भी विद्यार्थी पात्रता नहीं रखता हो। इस प्रक्रिया के अभाव में अंतिम दिनांक (15 नवम्बर) के पश्चात् यदि कोई पात्र विद्यार्थी ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम से वंचित रहता है और पात्रता का क्लेम करता है तो सम्बंधित संस्था प्रधान व्यक्तिगत उत्तरदायी होंगे और व्यक्तिशः स्तर पर ट्रांसपोर्ट वाउचर का पुनर्भरण करना होगा।
FAQ : ट्रांसपोर्ट वाउचर Final लॉक नहीं हो रहा है, क्या करें??
Ans : एक एक कक्षा को क्रमवार लॉक करते जाइये. अंतिम कक्षा को लॉक करते ही Final Locked Successfully का संदेश आजायेगा! ध्यान रहे, बीच में एक भी कक्षा ना छूटे!!
ट्रांसपोर्ट वाउचर : दूरी एवं पात्रता Final Locked अंतिम दिनांक : 20 नवम्बर, 2022