
मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का आमजन को लाभ पहंुचाने, अस्पताल में स्वच्छता रखने एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान की देखभाल रखने के निर्देश
प्रेस नोटः 2 डूंगरपुर, बुधवार दिनांक 11 जनवरी 2023
मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का आमजन को लाभ पहंुचाने, अस्पताल में स्वच्छता रखने एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान की देखभाल रखने के निर्देश

डंूगरपुर, 11 जनवरी/मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्य सचिव, अधीक्षक डॉ. महेन्द्र डामोर ने चिकित्सालय में बेड की संख्या बढ़ने से वार्डो में प्राप्त कपड़ो की धुलाई की वॉशिंग मशीन खरीदने, दवाईयों को ड्रग वेयर हाउस एवं पुराना अस्पताल लाने के लिये वाहन, लिफ्ट की मरम्मत करवाने, कोविड की रोकथाम के लिये लेब के लिये युपीएस क्रय करने, चिकित्सालय के नये भवन पर रेम्प बनवाने, ऑक्सीजन फ्लो मीटर एवं रेगुलेटर क्रय करने, ऑक्सीजन प्लांट की केबल व पेनल नहीं लगाने एवं जनरेटर के लिये ऑटो पेनल लगाने के लिये निविदाएं नियमानुसार करने का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने आरएमआरएस के बचत खाते में अधिक राशि होने पर ऑटो डेबिट एफडी कराने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में उप नियंत्रक डॉ. महेन्द्र परमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रकाश बैरवा, डॉ. समीर जगरवाल, डॉ. दलजीत यादव, सहायक लेखाधिकारी शंकरलाल दायमा, नर्सिंग अधीक्षक राकेश कुमार अहारी, मेल नर्स महेशचन्द्र जैन, यामिनिकान्त पण्ड्या एवं नरहरि पहाड आदि उपस्थित रहे।
जवाहर नवोदय चयन परीक्षा-2023 का आयोजन 29 अप्रैल को
डंूगरपुर, 11 जनवरी/जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा जिला डंूगरपुर में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में 80 छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय चयन परीक्षा-2023 का आयोजन 29 अप्रैल को होना प्रस्तावित है।
जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा के प्राचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि योग्यता अभ्यर्थी डंूगरपुर का निवासी एवं डंूगरपुर जिले के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2022-23 में कक्षा-पांच में अध्ययनरत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कक्षा तीन एवं कक्षा चार में पुरे सत्र सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययन किया हो एवं अभ्यर्थी का जन्म तिथि 01 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 (दोनो तिथि संलग्न) के मध्य होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। अधिक जानकारी हेतु वेबसाईट पर विजिट करें।