Policy Updates

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2023 होगी 12 हजार से अधिक पद हेतु

शिक्षा विभाग में विभिन्न भर्तियां निम्नलिखित पदों पर स्वीकृति के लिए भेजी जानी प्रस्तावित है⤵️

अध्यापक तृतीय श्रेणी हेतु आवश्यक शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक योग्यता

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जोकि उपयुक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ Reet Exam क्वालीफाई कर चुके अभ्यर्थी पात्र होंगे। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता, भर्ती प्रक्रिया और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आप यहां देख सकते हैं. राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2023 के तहत थर्ड ग्रेड टीचर के लगभग 12160 पदों पर भर्ती की जानी है।

3rd Grade Teacher Vacancy 2022: राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक की भर्ती में लेवल 1 और लेवल 2 के शिक्षको की भर्ती की जाती है। थर्ड ग्रेड टीचर के लिए आवश्यक योग्यता रीट परीक्षा के बाद Elementary education department शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षकों Third grade teacher level 1 & level 2 की भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन या विज्ञप्ति जारी की जाती है। परंतु इस बार यह प्रक्रिया कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा की जानी है।RSMSSB के द्वारा राजस्थान शिक्षक भर्ती थर्ड ग्रेड टीचर के विभिन्न विषयों के पदों के लिए विषय वार आवेदन करने की अंतिम तिथि की घोषणा अब होगी।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2023 लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इसमें प्रत्येक विषय के लिए विषय वार प्रश्न पत्र तैयार करके परीक्षा ली जाएगी इसलिए प्रत्येक विषय का प्रश्न पत्र अलग होगा जिससे कि प्रश्नपत्र लीक होने की अवस्था में संपूर्ण परीक्षा को निरस्त ना करके केवल संबंधित विषय की परीक्षा को ही निरस्त किया जा सके।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के प्रत्येक विषय का प्रश्नपत्र अलग होगा

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2023

राजस्थान में तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती पूर्व में लोक सेवा आयोग एवं जिला परिषदों के माध्यम से की जाती थी परंतु वर्तमान में Reet exam 2022 के आधार पर यह भर्ती प्रक्रिया की जाती है। रीट परीक्षा अर्थात अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किया है।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्राप्तांको एवं स्नातक (BA/BSc/B.Com) परीक्षा के प्राप्तांको को 70: 30 के वेटेज से वर्गानुसार थर्ड ग्रेड टीचर की सूची तैयार की जाती थी परंतु 3rd grade teacher vecancy 2023 के नए नोटिफिकेशन के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी।

लेवल 01 व लेवल 02 क्या है?

Level-1 third grade teacher-विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं अर्थात कक्षा 1 से 5 आज तक पढ़ाने वाले अध्यापकों को लेवल फर्स्ट के तहत रखा गया है।

अध्यापक लेवल प्रथम के लिए उच्च माध्यमिक कक्षा, एसटीसी या D.el.ed करना और साथ में Reet exam 2021 level 1 में निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत उत्तीर्णांक प्राप्त करना आवश्यक है।

Level-2 third grade teacher-विद्यालयों में उच्च प्राथमिक कक्षाओं को अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को लेवल 2 के अंतर्गत रखा गया है।

Level-1 third grade teacher-विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं अर्थात कक्षा 1 से 5 आज तक पढ़ाने वाले अध्यापकों को लेवल फर्स्ट के तहत रखा गया है।

अध्यापक लेवल प्रथम के लिए उच्च माध्यमिक कक्षा, एसटीसी या D.el.ed करना और साथ में Reet exam 2021 level 1 में निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत उत्तीर्णांक प्राप्त करना आवश्यक है।

Level-2 third grade teacher-विद्यालयों में उच्च प्राथमिक कक्षाओं को अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को लेवल 2 के अंतर्गत रखा गया है।

थर्ड ग्रेड टीचर के लिए योग्यता

राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए कुछ एकेडमिक और प्रशैक्षणिक योग्यताओं का होना आवश्यक है। थर्ड ग्रेड टीचर के लिए जो योग्यताएं निर्धारित हैं, वह आप रीट के नोटिफिकेशन में भी देख सकते हैं क्योंकि Rajasthan 3rd grade teacher vacancy 2021-2022 के लिए रीट एक आवश्यक योग्यता है।

थर्ड ग्रेड टीचर L-1 के लिए आवश्यक योग्यता

थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 1 के लिए निम्न योग्यताएं होना आवश्यक है

  • उच्च माध्यमिक कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा (bstc/deled)
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक कक्षा उत्तीर्ण एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा BSTC या d.eled या समकक्ष जो NCTE regulation 2002 के अनुसार प्राप्त किया हो
  • 50% अंकों से उच्चतर माध्यमिक तथा 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (B.el.ed.) या समकक्ष उत्तीर्ण यह अंतिम वर्ष में अध्ययनरत।
  • स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा
  • विशेष शिक्षा (special education) के पदों के लिए उच्च माध्यमिक परीक्षा 50% अंकों से उत्तीर्ण होने के साथ-साथ स्पेशल एजुकेशन मेंं 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

थर्ड ग्रेड टीचर L-2 के लिए आवश्यक योग्यता

थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 के उम्मीदवार के पास निम्न योग्यताएं होना आवश्यक है

  • स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा

50% अंकों से स्नातक या स्नातकोत्तर तथा B.Ed. उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए।

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं एक वर्षीय बीएड उत्तीर्ण।
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक उत्तीर्ण एवं शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (B.El.Ed.) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में

अध्ययनरत।

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक तथा 4 वर्षीय बीए / बीएससी एड/बीएड/बीएससीएड (B.A.

/B.Sc.Ed. or B.A.Ed./B.Sc.Ed.) विशेष शिक्षा के पदों के लिए न्यूनतम 50% अंकों से स्नातक या स्नातकोत्तर तथा 1 वर्षीय बीएड ।