Policy Updates

दीक्षा पर निष्ठा माध्यमिक प्रशिक्षण प्राप्त करने की प्रक्रिया

निष्ठा प्रशिक्षण : माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 9-12) के लिए शिक्षको हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसा को समाहित करते हुए निष्ठा माध्यमिक प्रशिक्षण (वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं संस्था प्रधान के लिए) की शुरुआत की है। दीक्षा प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सीखने की निरंतरता को बनाये रखने के क्रम में माध्यमिक स्तर के (कक्षा 9 से 12 में शिक्षण कराने वाले) शिक्षकों की क्षमता संवर्धन हेतु ऑनलाइन निष्ठासेकंडरी प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा हैं। | समस्त प्रशिक्षण कोर्स सीखने के प्रतिफल और विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षाशास्त्र पर आधारित हैं। प्रशिक्षण, शिक्षकों एवं संस्था प्रधान को आनंदमयी शिक्षण कला के साथ चिंतनशील और आकर्षक गतिविधियों के अनुसार शिक्षण करवाने हेतु प्रेरित करेगा।

आवश्यक निर्देश

  • यदि किसी शिक्षक द्वारा पहले से ही दीक्षा पर ई-मेल / मोबाइल के माध्यम से लॉग इन किया हुआ है तो एप पर लॉगआउट करके Log in with State System के माध्यम से लॉग इन करने के बाद मर्ज आँप्पान की सहायता से OTP से बेरीफाई करते हुए मर्ज करें।
  • प्रत्येक पाठ्यक्रम में प्रति माह 1 से 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से नामांकन करें तथा निर्धारित अवधि में समस्त 13 पाठ्यक्रम पूर्ण करें।
  • प्रत्येक शिक्षक द्वारा समस्त 13 मोड्यूल (12 सामान्य +1 विषयगत शिक्षाशास्त्र) का प्रशिक्षण लिया जाना आवश्यक है।
  • प्रत्येक पाठ्यक्रम के अंत में वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी दी जायेगी, तीन प्रयासों में अंतिम मूल्यांकन में 70% अथवा अधिक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थी को सहभागिता प्रमाण पत्र -10 दिन की अवधि में ऑनलाइन प्राप्त होगा।
  • संपूर्ण 13 मोड्यूल पूर्ण किये जाने के उपरान्त ही प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी होगा।
  • सामान्य मोड्यूल लगभग 3-4 घंटे तथा विषयगत मोड्यूल को 24-25 घंटे की अवधि में पूर्ण किया जा सकेगा।

सम्पूर्ण प्रक्रिया की पीडीएफ निम्नलिखित पर क्लिक करके प्राप्त करें।

दीक्षा पर निष्ठा माध्यमिक प्रशिक्षण प्राप्त करने की प्रक्रिया