आईपीएल 2023 के पहले मैच शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद खुशी से नाचते नजर आए। दरअसल, गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अब उनके इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।आईपीएल 2023 के पहले मैच शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। गिल ने इस मैच में 36 गेंदों 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर अपनी टीम को जीत हासिल करने में अहम योगदान निभाया था।
फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू
ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार 95वें अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है. भारत के लिए इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स से दो बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एस.एस.राजामौली की फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिल गया है. वहीं, भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता है.
नाटू-नाटू को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड्स में बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई हैं. वहीं, नाटू-नाटू गाने पर परफॉर्मेंस को स्टैंडिंग ओवेशन मिला. गाने के दोनों सिंगर राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने लाइव परफॉर्मेंस दी. इस दौरान दर्शकों ने जमकर हूटिंग की. दीपिका पादुकोण ने जैसे ही नाटू नाटू गाने का जिक्र किया, दर्शक जोर-जोर से चीयर करने लगे. इस कारण दीपिका पादुकोण को बार-बार अपनी स्पीच रोकनी पड़ी.
नाटू-नाटू ने अब आईपीएल 16 में भी दस्तक दी है।
नाटू नाटू पर थिरके शुभमन गिल, राशीद खान व विजय शंकर
IPL 2023, CSK vs GT: आईपीएल 2023 का पहला मैच कल 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। बता दें कि इस रोमांचक मैच में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराकर, टूर्नामेंट में अपनी शानदार शुरूआत की है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल, हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान और विजय शंकर फेमस साॅन्ग ‘नाटू-नाटू’ पर जमकर डांस करते हुए नजर आए हैं।
आईपीएल 16 के पहले मैच में डिफेंडिंग चेम्पियन गुजरात टाइटन्स ने सबसे अनुभवी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर में मैच में हरा दिया था। आइये, देखते है इन तीनों खिलाड़ियों का इस मैच में परफॉर्मेंस चार्ट।
शुभमन गिल ने स्कोर चेज करते हुए शानदार 63 रन मात्र 36 गेंदों का सामना करके ठोके। विजय शंकर ने मात्र 21 बॉल खेल कर अपनी टीम के लिए उपयोगी 27 रन बनाए। राशिद खान ने 04 ओवर में 26 रन तो दिए लेकिन 02 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।