Policy Updates

नामित पीईईओ विद्यालय के अधीनस्थ विद्यालयों की मैपिंग शाला दर्पण पोर्टल पर सही करवाने से संबंधित सूचना प्रेषित करने के संबंध में आदेश व PDF

पीईईओ के पुनर्निर्धारण / नवीन निर्धारण / नामित करने के पश्चात् शाला दर्पण पोर्टल पर पीईईओ एवं उनके अधीनस्थ विद्यालयों की मैपिंग की गई है। समय-समय पर कुछ पीईईओ विद्यालयों/ उनके अधीनस्थ विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा अधीनस्थ विद्यालयों की मैपिंग सही करवाने बाबत प्रकरण सीधे ही इस कार्यालय को प्रेषित किए जा रहे है।

अतः उक्त के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि पीईईओ परिक्षेत्र के अधीनस्थ विद्यालयों की शाला दर्पण पोर्टल पर मैपिंग संशोधन से संबंधित अपने जिले के समस्त प्रकरणों को संलग्न प्रपत्र के अनुसार समेकित करते हुए सूचना, हस्ताक्षरित हार्ड कॉपी (पीडीएफ) एवं सॉफ्ट कॉपी (एम.एस. एक्सेल) में तैयार कर इस कार्यालय की ई-मेल आई.डी[email protected] पर दिनांक 25.05.2023 तक प्रेषित करना

सुनिश्चित करें ताकि एनआईसी जयपुर से आगामी कार्यवाही संपन्न की जा सके।

नोट:- निर्धारित दिनांक के उपरांत प्रेषित किए गए प्रकरणों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।