सभी सीबीइओ साहिबान ध्यान देवें जिन पीईईओ/यूसीईईओ के यूनिफार्म के बिल ट्रेजरी में ऑब्जेक्शन लग कर कर आए हैं वे सभी आज ही उन सभी बिलों को ऑब्जेक्शन हटाकर वापस ट्रेजरी फॉरवर्ड करें एवं सक्सेसफुल बिल के आंकड़ों में प्रगति दिखाएं । साथ हीआपने जो यूनिफॉर्म वितरित की है उसकी एंट्री शाला दर्पण पर अविलम्ब कीजिए।
नवीनतम अपडेट दिनाँक 04 फ़रवरी 2023
फ्री यूनिफॉर्म डीबीटी
समस्त cbeo महोदय आज ही 100% वितरण सुनिश्चित करे। एवम समस्त peeo को डीबीटी द्वारा भुगतान प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु पाबंद करे। भुगतान संबंधी तकनीकी अड़चन आने पर जिला कार्यालय को तुरंत अवगत करावे।
यूनिफॉर्म से सबंधित ⏬⏬
आपने यूनिफॉर्म का बिल बनाया treasury से tv/date भी आ गई है। जबकि paymanager खोलते है बच्चो को acoount रिजेक्ट डिटेल सामने आती है अब क्या करे?
उत्तर:- सबसे पहले आप paymanager में repot -ddo report – bank releted मे day wise rejected transaction मे देखे कितना बच्चो का रिजेक्ट हुआ है और किन कारण से हुआ है।
कारण जानने के पश्चात कारण का दस्तावेज लेकर
आगे…
Authorization
में E Advice DDO मे E Advice correction मे जाए वहा financial year को सलेक्ट करे, फिर आपको एक एक कर के edit कर अपडेट करे।
उसके बाद E Advice correction ke नीचे ऑप्शन E Advice Forward करे। वहा आपको e advice नम्बर मिलेंगे और आपको बिल ट्रेजरी चला जायेगा
उनके बाद रिपोर्ट में जाए और Ekuber रिपोर्ट में E A dvice report प्रिंट कर के बिल प्रिंट करे।
फिर आप बिल और संबधित दस्तावेज पर मैनुअल हस्ताक्षर सील (डीडीओ) करते हुए हार्ड कॉपी ट्रेज़री को भेजे, बिल treasury से बनेगा और वही से पास होने के बाद खाते में जाना हो जायेगा।
यूनिफॉर्म बिल बनाने से सबंधित कठिनाई का निवारण
आपने यूनिफॉर्म का बिल बनाया treasury से tv/date भी आ गई है। जबकि paymanager खोलते है बच्चो को acoount रिजेक्ट डिटेल सामने आती है अब क्या करे?
उत्तर:- सबसे पहले आप paymanager में repot -ddo report – bank releted मे day wise rejected transaction मे देखे कितना बच्चो का रिजेक्ट हुआ है और किन कारण से हुआ है।
कारण जानने के पश्चात कारण का दस्तावेज लेकर
आगे…
Authorization
में E Advice DDO मे E Advice correction मे जाए वहा financial year को सलेक्ट करे, फिर आपको एक एक कर के edit कर अपडेट करे।
उसके बाद E Advice correction ke नीचे ऑप्शन E Advice Forward करे। वहा आपको e advice नम्बर मिलेंगे और आपको बिल ट्रेजरी चला जायेगा
उनके बाद रिपोर्ट में जाए और Ekuber रिपोर्ट में E A dvice report प्रिंट कर के बिल प्रिंट करे।
फिर आप बिल और संबधित दस्तावेज पर मैनुअल हस्ताक्षर सील (डीडीओ) करते हुए हार्ड कॉपी ट्रेज़री को भेजे, बिल treasury से बनेगा और वही से पास होने के बाद खाते में जाना हो जायेगा।
उपरोक्त विषयान्तर्गत दिनांक 06.01.2023 को आयोजित Wehex मीटिंग में यूनिफॉर्म सिलाई की राशि 200 रूपये की DBT किये जाने हेतु दिनांक 10.01.2023 तक का समय निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में विद्यालय एवं पीईईओ / यूसीईईओ पर DBT किये जाने की प्रक्रिया सुगम बनाने हेतु PPT (Power Point Presentation) संलग्न कर भिवाजाई जा रही है।

छात्र वर्दी डीबीटी प्रणाली
शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय लॉग इन पर योजनाओं टैब में छात्र वर्दी डीबीटी प्रणाली पर क्लिक करे।




