
🎀उच्च माध्यमिक स्तर स्कूल व्याख्याताओं के लिए निष्ठा प्रशिक्षण दिशा-निर्देश✍️👇
समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11 एवं 12 में इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान हिन्दी (साहित्य एवं अनिवार्य), अंग्रेजी (साहित्य एवं अनिवार्य), गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान विषय का अध्ययन कराने वाले व्याख्याताओं के क्षमता संवर्धन के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण अनुमोदित किया गया है। इस प्रशिक्षण के मॉड्यूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा बनाए गए है। समस्त मॉड्यूल सीखने के प्रतिफल और शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षाशास्त्र पर आधारित है जो आनंदमयी शिक्षण कला के साथ चिन्तनशील और आकर्षक गतिविधियाँ अनुसार शिक्षण कराने हेतु प्रेरित करेगा। प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य निम्नानुसार है-
- विद्यार्थियों के सीखने के प्रतिफली में सुधार करना।
- सक्षम और समृद्ध समावेशी कक्षा वातावरण का निर्माण करना।
- शिक्षक को परामर्शदाता के रूप में विद्यार्थियों की सामाजिक, भावात्मक और मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं के प्रति सतर्क व उत्तरदायी बनाना।
- कला को शिक्षा शास्त्र के रूप में उपयोग करके विद्यार्थी में सृजनात्मकता और नवाचार की वृद्धि करना।
- विद्यार्थी समग्र विकास हेतु व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास एवं संवर्धन करना।
- शिक्षण अधिगम और मूल्याकन में आईसीटी का समावेश करना।
- गतिविधि तथा दक्षता आधारित शिक्षण पद्धति से अवगत स्वस्थ्य एवं सुरक्षित विद्यालय वातावरण का निर्माण करना।
- नवीन नवाचारों के प्रति जागरूक करना । शैक्षणिक और प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता का संवर्धन करना।
प्रशिक्षण का जिलेवार लक्ष्य:
पीएची 2022-23 में कक्षा 11 एवं 12 में इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान हिन्दी (साहित्य एवं अनिवार्य),अंग्रेजी साहित्य एवं अनिवार्य गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान विषय का अध्यापन कार्य कराने वाले व्याख्याताओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए जिलेवार लक्ष्य निम्नानुसार निर्धारित है


प्रशिक्षण पूर्व तैयारी
- प्रशिक्षण का आयोजन ऑनलाइन दीक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जाना है अतः जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण प्रभारी एवं तकनीकी समन्वयक नियुक्त करें।
- आरएससीईआरटी, उदयपुर द्वारा प्रशिक्षण मॉड्यूल / कोर्स का दीक्षा पोर्टल पर निर्धारित समय से पूर्व अपलोड किया जाये।
- पाठ्यक्रम को पोर्टल पर लाइव किए जाने से पहले पूर्व परीक्षण (Pre-Testing) किया जाये।
- प्रत्येक व्याख्याता की दीक्षा पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए समस्त 13 मॉड्यूल / कोर्स (12 सामान्य +1 विषय आधारित शिक्षाशास्त्र) का प्रशिक्षण लिया जाना अनिवार्य है।
- समस्त पाठ्यक्रम हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे।
- शिक्षार्थीद्वारा शत प्रतिशत पाठ्यक्रम को पूर्ण करने हेतु पाठ्यक्रम में सम्मिलित समस्त गतिविधि विडियों एवं पाठ्य सामग्री को एकाग्रता से पूर्ण करना अनिवार्य है।
- प्रत्येकके अन्त वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी दी जाएगी। मूल्यांकन में 70 प्रतिशत प्राप्त करने कल शिक्षार्थी को ही मॉड्यूलवार प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त होगा।प्रमाण-पत्र D-10 दिन की अवधि में जारी होगा।
- सामान्य मॉड्यूल लगभग 3-4 घण्टे की अवधि में पूर्ण किया जा सकेगा।
प्रशिक्षण समय सारणी :
प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 जनवरी, 2023 से 28 फरवरी, 2023 तक निम्नानुसार संचालित किया जाएगा

नोट विषय आधारित मॉड्यूल CIET, NCERT नई दिल्ली स्तर से प्राप्त होने माह मार्च, 2023 में प्रारम्भ किएजाएंगे।
प्रशिक्षण व्यय मानक
पीएम 2022-23 में अनुमोदित जिलेवार लक्षित व्याख्याताओं की संख्या के अनुसार ही का चयन करते हुए प्रशिक्षण कराया जाए। प्रशिक्षणार्थियों
जिले को आवंटित प्रशिक्षण लक्ष्य के अनुसार राशि रू. 1000/- प्रति शिक्षक की दर से उच्च गुणवत्ता के बाटा पेनड्राइव एवं मॉड्यूल प्रिन्टिंग हेतु राशि पुनर्भरण के लिए जिलों को राशि आहरण की सीमा प्रदान की जाएगी।
जिस मंद के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है। व्यय उसी मद में ही किया जाये।
प्राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रपत्र में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
राशि का उपयोग योजना के दिशा-निर्देश, शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन एवं लोकउपापन में पादर्शिता अधिनियम 2012 एवं 2013 एवं वित्तीय नियमों की पूर्ण पालना करते हुए विहित प्रक्रियानुसार किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
जिला ब्लॉक द्वारा लक्षित प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दीक्षा पोर्टल / एस पर login with state system लिंक के माध्यम से शाला दर्पण स्टाफ आईडी द्वारा समस्त मॉड्यूल पूर्ण करने पर ही राशि का पुनर्भरण किया जा सकेगा।
प्रशिक्षण अन्तर्गत किया जाने वाला व्यय वार्षिक कार्ययोजना 2022-23 की पीएबी में स्वीकृत मद Service Training (IX XII) के उपमद Teachers Class IX to X (Government Schools) से किया जाएगा।
जिला एवं ब्लॉक कार्यालय द्वारा किए जाने वाले कार्य :
- दिशा-निर्देश में आवंटित लक्ष्य संख्या के अनुसार जिला कार्यालय ब्लॉक कार्यालय को लक्ष्य आयटित करे।
- जिला कार्यालय द्वारा ब्लॉक कार्यालय को आवंटित लक्ष्यानुसार एवं ब्लॉक कार्यालय द्वारा अधीनस्थ पीईईओ एवं यूसीईईओ को आवंटित लक्ष्यानुसार राशि आहरण की स्वीकृति जारी की जाए।
- प्रशिक्षण संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तर पर कार्यक्रम अधिकारी, जिला एमआईएस एवं ब्लॉक स्तर पर संदर्भ व्यक्ति (१०) ब्लॉक को पाबन्द करे।
- प्रशिक्षणार्थियों को दीक्षा पोर्टल / एम पर लॉगिंग में उपलब्ध ऑपशन में से केवल login with state system लिंक के माध्यम से शाला दर्पण स्टाफ आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करके ही समस्त 13 मॉडयूल का प्रशिक्षण पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित करें अन्यथा शिक्षक द्वारा किए गए प्रशिक्षण को ट्रेक नहीं किया जा सकेगा जिससे जिले को आवंटित लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति प्रभावित होगी।
- प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के लिए जिला, ब्लॉक, क्लस्टर (पीईईओ एवं यूसीईईओ) एवं विद्यालय के शाला दर्पण पोर्टल के Work Progress टेब में निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट में Nishtha (Sen. Sec.] विकल्प पर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। जिन प्रशिक्षणार्थियों द्वारा समस्त मॉड्यूल पूर्ण कर लिए जाए उन्हें ही राशि रू. 1000/- का पुनर्भरण किया जाए।
- प्रत्येक कोर्स में नामांकित शिक्षकों की कुल संख्या एवं प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षकों की संख्या ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त करते हुए जिला स्तर से समेकित करते हुए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की ईमेल आईडीrajssa [email protected] तथा परिषद, उदयपुर की ई-मेल आईडी [email protected] पर प्रेषित की जाये।
- अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय द्वारा एमपीजार एवं प्रबन्धन पोर्टल में प्रशिक्षण की प्रगत को भौतिक लक्ष्य एवं वित्तीय लक्ष्यों के विरूद्ध ही दर्शाया जाना सुनिश्चित करें।
- प्रत्येक गतिविधि से भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के विरूद्ध उसी गतिविधि के भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि की प्रविष्टि की जायें।
- जिले को आवंटित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य से अधिक समायोजन एवं प्रशिक्षण मानकों से अधिक व्यय नहीं किया जाये।
शिक्षक द्वारा किए जाने वाले कार्य
दीक्षा पोर्टल एम पर लॉगिन में उपलब्ध ऑपशन में से केवल login with state system लिंक के माध्यम से शाला दर्पण स्टाफ आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करके समस्त 13 पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण पूर्ण करे अन्यथा शिक्षक द्वारा किए गए प्रशिक्षण को ट्रैक नहीं किया जा सकेगा अतः अनिवार्य रूप से login with state system के माध्यम से प्रशिक्षण करें।

किसी शिक्षक द्वारा पूर्व में दीक्षा पर ई-मेल / मोबाईल के माध्यम से लॉगिन किया हुआ है तो एप्प पर लगिआउट कर login with state system से ही लॉगिन करें। साथ ही login with state system से लॉगिन करने के बाद पूर्व लॉगिन को उपलब्ध मर्ज ऑपशन की सहायता से ई-मेल / मोबाईल नं० इंद्राज कर ओटीपी की सहायता से मर्ज करें।
माह जनवरी एवं फरवरी, 2023 में आवंटित समस्त 6-6 मॉड्यूल में प्रत्येक महीने की 25 तारीख तक पृथक-2 पंजीकरण करते हुए माह की अंतिम दिनांक तक प्रशिक्षण पूर्ण करना सुनिश्चित करे।
DIKSHA Update माह दिसंबर 22
सभी शिक्षक महोदय कृपया ध्यान दें
STARS RISE कार्यक्रम के मोड्यूल संख्या 5 व 6 को प्रारंभ कर दिया गया है अतः आप अविलंब इन मोड्यूल में पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करें।
कोर्स हेतु लिंक 👇
Login With State System Link 👇
5:- RJ_ डिजिटल शिक्षण
👇🏽✍🏽 लिंक
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136251997194403841732
6:- RJ_कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा
👇🏽✍🏽लिंक
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31362579054760755211067
इसको आज ही पूरा करे जिसने नही किया हो 👆🏻👆🏻👆🏻