Policy Updates

नोटिस बोर्ड | शिक्षा विभाग माह अप्रेल 2023

दिनाँक 29 अप्रैल 2023, शनिवार

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK) 🎯🥳

साप्ताहिक अभ्यास का लिंक👇

https://web.convegenius.ai/?botId=RJN

—– ध्यान दें —–

  1. 29 अप्रैल – 5 मई के बीच अभ्यास करें और प्रदर्शन के अनुसार भेजी गई उपचारात्मक विडियो सामग्री देखें और सीखें । ✌️
  2. इस सप्ताह के विषय इस लिंक से जानें – bit.ly/WkQzList_01
  3. सभी विद्यार्थी और शिक्षक RKSMBK र्चैटबॉट पर साप्ताहिक अभ्यास का सम्पूर्ण लाभ अवश्य उठाएँ

धन्यवाद 🙏

PMeVIDYA

हवामहल कार्यक्रम

-दीक्षा पोर्टल पर स्व मूल्यांकन और आकलन

शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है कि कुछ शिक्षकों के स्व मूल्यांकन और आकलन दीक्षा पोर्टल पर 50 या 75% से आगे नहीं बढ़ रहे हैं। इस समस्या का समाधान यह है कि वे सभी उस कंटेंट को डाउनलोड करके उसे फिर से चला सकते हैं। इस तरह से, उन्हें अपने प्रशिक्षण को पूरा करने में मदद मिलेगी।

ध्यान रखें कि दीक्षा पोर्टल पर चल रहे प्रशिक्षणों को पूरा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है। इसलिए, शिक्षकों को अपने प्रशिक्षण को समाप्त करने के लिए समय से पहले अपने स्व मूल्यांकन और आकलन को सुनिश्चित करना चाहिए।

उम्मीद है कि यह सूचना शिक्षकों के लिए उपयोगी साबित होगी जो दीक्षा पोर्टल पर प्रशिक्षण ले रहे हैं। आप इस सूचना को अपने शिक्षक दोस्तों और सहयोगियों के साथ साझा करना भी भूलने नहीं चाहिए ताकि वे भी अपने प्रशिक्षण को समाप्त कर सकें।


ये कोर्स लेवल-1 एवं लेवल-2 के शिक्षकों को करना अनिवार्य हैं।

GIS शेड्यूल में नॉमिनी का नाम

प्रश्न:-माह अप्रैल 23 के बिल में कुछ कार्मिको के GIS शेड्यूल में नॉमिनी का नाम नही आ रहा है अब इसको कैसे सही करे कि सभी कर्मचारियों के GIS शेड्यूल में नॉमिनी का नाम ऐड हो जाये ?

उत्तर:-1इस तरह की समस्या आने पर बिल को रिजेक्ट नही करे।

(2)सर्व प्रथम पे मैनेजर के मास्टर में employee पर क्लिक कर स्किम टैब में जाये वहा स्किम में group insurence को ऐड करे एवं नॉमिनी सलेक्ट कर उसका शेयर प्रतिशत भी फील कर सबमिट कर देवे।

(3)अब दुबारा शेड्यूल की रिपोर्ट डाउन लोड करके चेक करे उसमे नॉमिनी का नाम प्रदर्शित होने लगेगा।

प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णतया प्रमाणपत्र कक्षा 8 के सत्रांक ऑनलाइन 4 मई तक बढ़ाई गई है।

अभी भी कोई स्टूडेंट्स के सत्रांक गलत प्रविष्ट या ऑनलाइन नही किया है तो शीघ्र कर सकते है।

दिनाँक 28 अप्रेल 2023, वार-शुक्रवार

सत्रांक फीडिंग कक्षा 8 एवं 5

कक्षा 5 एवं कक्षा 8 परीक्षा 2023 के सत्रांक भरने की अंतिम तिथि 4 मई 2023 कर दी गई है जिन विद्यालयों ने अभी तक सत्रांक की प्रविष्टि नहीं की है वे जल्द प्रविष्टि कर देवें !
👇👇

शिक्षक मंच: भाग 36 👨‍🏫👩‍🏫

28 अप्रैल शाम 5:30 से 6:30 बजे वेबिनार में अवश्य जुड़ें और चर्चा में भाग लें!

इस बार के वेबिनार में हम चर्चा करेंगे रटना नहीं समझने के उदाहरणों ,आने वाली पीटीएम, रिजल्ट एव अगले सत्र की तैयारी सभी शिक्षक साथिओं से निवेदन है के इस वेबिनार को ज़रूर देखें |
Youtube Link: https://youtube.com/live/fXTndxxp8So?feature=share

सभी लोग यूट्यूब लिंक पर दिए गए “Notify Me” के बटन को दबा दें एवं यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें |
Zoom लिंक: shorturl.at/asAPT

वेबिनार से जुडी समस्या, सुझाव या शिकायत हम तक पहुँचाने के लिए यह २ min का गूगल फॉर्म ज़रूर भरें।
Feedback Form:- https://forms.gle/2tj25NPUrMumpUdD7

आवश्यक सूचना

माह अप्रैल 2023 के सैलरी बिल ऑटो प्रोसेस होना शुरू हो गए है सूचनार्थ।।

रिजल्ट एंट्री रिलेटेड महत्वपूर्ण अपडेट :

समस्त संस्था प्रधान एवं परीक्षा प्रभारी कृपया ध्यान दे !

@Shaladarpanportal पर स्थानीय परीक्षा परिणाम प्रविष्ठियां हेतु अंतिम तिथि 29/04/2023 है।

शाला दर्पण पर सभी विषयों की अंक /ग्रेड की प्रविष्ठि तुरंत प्रभाव से ऑनलाइन की जाएं

परीक्षा परिणाम में उपस्थिति की गणना कब से कब तक होगी-
👇🏻👇🏻
1. 1-4की उपस्थिति गणना तृतीय योगात्मक आकलन से 1दिवस पूर्व जो कि शिक्षण दिवस हो तब तक

2. 6,7,9,11की उपस्थिति की गणना वार्षिक परीक्षा तैयारी अवकाश से पुर्व शिक्षण दिवस तक।

परीक्षा परिणाम : सत्र 2022- 23

1) कक्षा 1 व 2 के लिए समग्र प्रगति प्रतिवेदन (हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड )तैयार करने हैं और यह कार्य ऑफलाइन करना है।
2) कक्षा 3व 4 के लिए पर्यावरण विषय के SA – 3 (वार्षिक परीक्षा)के अंक ऑनलाइन शाला दर्पण पर दर्ज करने हैं।
3) कक्षा 3 व 4 के लिए अन्य विषय हिंदी, गणित ,अंग्रेजी के अंक RKSMBK आंकलन- 3 के अनुसार स्वत: ऑनलाइन दर्ज होंगे इसी के आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार होंगे।
4) कक्षा 3और 4 के रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन शाला दर्पण से निकालने हैं।
5) कक्षा 3व 4 के लिए कोई भी विद्यार्थी अनुपस्थित, चिकित्सा अवकाश, सप्लीमेंट्री और बाय ग्रेस नहीं होगा सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जनरेट होगा।
6) कक्षा 6 व 7 के वार्षिक परीक्षा अंक ऑनलाइन शाला दर्पण पर दर्ज करने है
7) कक्षा 6 व 7 के लिए हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय के अंक भार 15 अंक मौखिक/ गतिविधि और 35 लिखित परीक्षा कुल 50 अंकों के में से दर्ज करने हैं।
8) कक्षा 6व 7सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और संस्कृत विषय के अंक भार 30 अंक मौखिक /गतिविधि तथा 80 अंक लिखित कुल 110 अंक में से शाला दर्पण पर चढ़ाने है।
9) कक्षा 3, 4 , 6 व 7 के लिए कार्यानुभव, कला शिक्षा और स्वास्थ्य शिक्षा के अंक भार प्रत्येक विषय 100 अंक में से शाला दर्पण पर दर्ज करने है।
10) परीक्षा परिणाम के साथ ही वार्षिक परीक्षा तैयारी के 2 दिन के अवकाश से पूर्व तक की उपस्थिति ऑनलाइन शाला दर्पण पर दर्ज करना
11) सत्र 2022 – 23 का परीक्षा परिणाम घोषित करने की दिनांक 2 मई 2023
12) आगामी सत्र 2023-24 में प्रवेश की दिनांक 3 मई 2023

ICT computer lab चतुर्थ चरण उपकरणों के हस्तांतरण के संबंध में आदेश की पीडीएफ

कुक कम हेल्पर मानदेय सम्बन्धित

शाला दर्पण पर पुस्तकालय की पुस्तकों के वितरण की प्रक्रिया


स्कूल लॉगिन आईडी लॉगिन करें- विद्यालय टैब पर क्लिक करें – District Ranking Data Entry पर क्लिक करें और डाटा एंट्री करें धन्यवाद

MDM 27 अप्रेल 2023

आयुक्त कार्यालय मिड डे मील जयपुर की बैठक दिनांक 20 अप्रैल 2023 के आदेशानुसार कक्षा पाँचवी बोर्ड के विद्यार्थियों को मिड डे मील इसी कक्षा मे अध्ययनरत मानते हुए सत्रात तक देने के निर्देश प्रदान किए है! अतः जो विद्यार्थी विद्यालय मे उपस्थित हो रहा है तो उसे मध्यान भोजन देना है! उसकी उपस्थिति कक्षा पांच मे ही दर्शायी जावे! आज्ञा से…
(श्री आशीष व्यास )
उपायुक्त महोदय
आयुक्त कार्यालय मिड डे मील जयपुर (राज)
प्रेषक…जिला प्रभारी (मिड डे मील,जयपुर )

RKSMBK आकलन-3

🎀आवश्यक सूचना✍️👇

👉ऐसे विद्यालय जिन्होंने किसी कारण से RKSMBK आकलन-3 की OCR शाला दर्पण पर अपलोड नही की गई है उनको एक अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है आज 27 अप्रैल को अनिवार्य रूप से OCR अपलोड शाला दर्पण पर की जावे। इसके बाद OCR अपलोड नही होने की स्तिथि में संस्था प्रधान स्वयं जिम्मेदार होगें।

RKSMBK सेल बीकानेर

सेवानिवृत्ति आदेश AD/JD/DD/DEO
✒️

2 मई 2023 को PTM

पीएम श्री योजना

पीएम श्री योजना में प्रदेश के 402 विद्यालयों का (56 प्रारंभिक शिक्षा, व 346 माध्यमिक शिक्षा) का चयन किया गया है। इसके तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा दिनांक 28 अप्रैल को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर में पीएम-श्री विद्यालय वार्षिक कार्य योजना एवं बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

वार्षिक अभिलेख पंजिका

प्रदेश में ओलावृष्टि में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, बूंदी जिलों में आंधी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, कई जिलों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना