Policy Updates

परीक्षा परिणाम | परीक्षा परिणाम को तैयार करने सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

कक्षा 1 से 4 व 6 व 7वीं‎ का परिणाम आज जारी होगा‎

17 से अवकाश, शाला दर्पण पर अपलोड होगा‎

शिक्षण सत्र 22-23 की स्कूल‎ स्तर पर हुई परीक्षाओं के परिणाम‎ 2 मई को जारी किए जाएंगे। इससे‎ पूर्व सरकारी स्कूलों को शाला‎ दर्पण पोर्टल पर कक्षावार परिणाम‎ माड्यूल पर अपलोड करने होंगे,‎ जबकि निजी स्कूलों को अपने‎ परिणाम अपने यूसीईईओ/पीईईओ‎ से 1 मई को अनुमोदन कराने के‎ बाद जारी करना होगा। स्कूल स्तर‎ पर कक्षा 1 से 4 तथा 6 व 7वीं‎ की परीक्षाएं आयोजित की थीं।‎ सरकारी स्कूलों को परिणाम‎ अनुमोदन कराने की जरूरत नहीं‎ होगी, लेकिन पोर्टल पर परिणाम‎ अपलोड करने से पहले विद्यालय‎ स्तर पर ही एक जांच समिति‎ बनाकर परिणाम की नियमानुसार‎ जांच की जाएगी। 2 मई के बाद‎ शाला दर्पण पोर्टल पर परिणाम‎ अपलोड करने वाला मॉड्यूल‎ लॉक कर दिया जाएगा। इसके बाद‎ यदि किसी विद्यार्थी का परिणाम‎ अपलोड से वंचित रहता है, तो‎ जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान‎ की होगी। निजी स्कूलों को अपने‎ परीक्षा परिणाम की जांच अपने‎ यूसीईईओ या पीईईओ से करानी‎ होगी। ये अधिकारी परिणाम‎ अनुमोदन से पहले स्कूल की‎ मान्यता की प्रति, खेलकूद शुल्क‎ की रसीद जमा करेंगे अाैर निर्धारित‎ प्रपत्र में सूचना देंगे। निजी स्कूलों‎ को परीक्षा परिणाम तीन प्रतियों में‎ देना होगा। जिसमें से एक प्रति‎ उन्हें अनुमोदित कर लौटा दी‎ जाएगी अाैर एक प्रति नोडल‎ अधिकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा‎ अधिकारी कार्यालय में जमा‎ कराएंगे। इसके बाद 17 मई से‎ स्कूलों में अवकाश शुरू हाे‎ जाएंगे।‎

लेटेस्ट अपडेट दिनाँक 02 मई 2023

🎀शाला दर्पण कक्षा 4/6/7 रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड प्रॉसेस..🎀✍️👇

School login करें

👇🏻
Rksmbk app tab par क्लिक करें
👇🏻
RKSMBK STUDEBT REPORT CARD ऑप्शन पर क्लिक करें।

NOTE – FOR 4TH CLASS SA1,SA2 & SA3 ENTRY लॉक होना अनिवार्य

FOR CLASS 6,7 STUDENT RESULT का रिजल्ट वेरिफाई होना जरूरी है।

अब आप एक-एक या ऑल स्टूडेंट का रिपोर्ट कार्ड एक साथ प्रिंट करें

रिजल्ट अपडेट

1️⃣कक्षा 4, 6, 7, 9 और 11 के लिए Result Entry Module मेँ अंकों क़ो भरकर “Lock ” अथवा ” Verify ” कर लेवें तथा अंक तालिका generate कर लेवें

2️⃣Roll No अपडेट करवा दिए गए हैँ फिर भी यदि Roll No. आवंटन नहीं हो रहे हैँ तो इन्हें पेन से भर लेवें

3️⃣शाला दर्पण पर “Unverify Result 2022-23” का विकल्प विद्यालय लॉगिन पर पुन : उपलब्ध करवा दिए गए हैँ जो आज दिनांक 01.05.2023 क़ो साय : 6.00 बजे तक सक्रिय रहेगा l अंकों की सही प्रविष्टि करने के उपरान्त draft द्वारा जाँच लेवें तथा पुन: Verify कर लेवें

4️⃣सभी विद्यालय कक्षावार ग्रेड अथवा अंकों की जांच कर Verify / Lock करना सुनिश्चित करें जिसके अभाव में अंक तालिका का निर्माण नहीं किया जा सकेगा

लेटेस्ट अपडेट दिनाँक 01 मई 2023

शाला दर्पण अपडेट दिनाँक 01 मई 2023

💠शाला दर्पण परिणाम सूचना💠

1-शाला दर्पण पर “Unverify Result 2022-23” का विकल्प विद्यालय लॉगिन पर पुन : उपलब्ध करवा दिए गए हैँ जो आज दिनांक 01.05.2023 क़ो साय : 6.00 बजे तक सक्रिय रहेगा l अंकों की सही प्रविष्टि करने के उपरान्त draft द्वारा जाँच लेवें तथा पुन: Verify कर लेवें

2-कक्षा 4, 6, 7, 9 और 11 के लिए Result Entry Module मेँ अंकों क़ो भरकर “Lock ” अथवा ” Verify ” कर लेवें तथा अंक तालिका generate कर लेवें

3-Roll No अपडेट करवा दिए गए हैँ फिर भी यदि Roll No. आवंटन नहीं हो रहे हैँ तो इन्हें पेन से भर लेवें

4-सभी विद्यालय कक्षावार ग्रेड अथवा अंकों की जांच कर Verify / Lock करना सुनिश्चित करें जिसके अभाव में अंक तालिका का निर्माण नहीं किया जा सकेगा

शाला दर्पण सेल जयपुर

✒️रिजल्ट एंट्री एंड रिजल्ट जनरेशन प्रॉसेस कक्षा 6/7/9/11 हेतु प्रारंभ हो गया है 👇

Result Generation for Session 2022-23

Class:- 1 से 3

आरसीएससीई द्वारा प्रदान किए गए अनुसार समग्र प्रगति रिपोर्ट स्कूल स्तर पर तैयार की जाएगी।

Class 4

  1. SA1 और SA2 के लिए EVS का ग्रेड भरें और EVS, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा, कार्य अनुभव और कला शिक्षा के लिए SA3 में ग्रेड भरें।
  2. छात्रों की अनुपस्थिति और मेडिकल के लिए कोई शर्त/परिस्थिति नहीं है,
  3. ऐसे छात्रों के लिए कोई अनुग्रह/पुनः परीक्षा का विकल्प नहीं है।
  4. इस उपरोक्त वर्ग के लिए कोई पूरक/कम्पार्टमेंट विकल्प नहीं है।
  5. अंतिम परिणाम RKSMBK प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा और SAI, SA2 और SA3 में पर्यावरण अध्ययन (EVS) के लिए अलग ग्रेडिंग होगी और SA3 में स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा, कार्य अनुभव और कला शिक्षा में भी ग्रेड दिए जाएंगे।
  6. मुख्य विषयों के लिए ग्रेडिंग –
    (0-30%)-E
    (31-50%) – ‘D.
    (51-70% ) – C.
    (71-85%) -B,
    (86-100%) — A
  7. अन्य विषयों के लिए ग्रेडिंग –

(0-40%) – ‘D’
(41-60%) -C,
(61-75%) – B
(76-90%) -A
(91-100%) – “A+”

लेटेस्ट अपडेट दिनाँक 30 अप्रेल 2023 साँय 8 बजे

2 मई 2023 को परीक्षा परिणाम की घोषणा करनी है इसी दिन शिक्षक- अभिभावक बैठक 9:00 AM बजे रखी गई है और इसी दिन RKSMBK APP से हिंदी, गणित ,अंग्रेजी विषयों के अंक अपडेट किए जायेंगे तदुपरांत विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की प्रति प्रिंट की जा सकती है। यह कार्य तभी संभव होगा जब सभी स्कूलों में प्रिंटर उपलब्ध हो और बिजली की व्यवस्था सुचारु रूप से चालू हो । ये सभी बिंदु सोचनीय है।

प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों के मूल्यांकन परीक्षा के पश्चात परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु आवश्यक अभिलेखों को तैयार किया जाता है। इन अभिलेखों का विवरण निम्नानुसार है-
(1) मासिक मूल्यांकन अभिलेख
(2) अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल पंजी
(3) वार्षिक परीक्षाफल पंजी
(4) कक्षा प्रोन्नत (प्रमोशन) पंजी
(5) अंक सूची प्रदाय पंजी
(6) टी. सी. प्रदाय पंजीका

महत्वपूर्ण अपडेट दिनाँक 30 अप्रेल 2023 को

प्रश्न:- शाला दर्पण पर स्थानीय परीक्षाओं के अंक/ग्रेड प्रविष्टि की अंतिम तिथि क्या है

शाला दर्पण पर कक्षा 4 के SA 1, SA 2 और SA 3 की ग्रेड भरकर लॉक करने और कक्षा 6,7,9 और 11 के अंकों की प्रविष्टि कर रिजल्ट वेरिफाई करने की अंतिम तिथि आज 30.04.23 दोपहर 12 बजे तक है।

प्रश्न:-RKSMBK का परिणाम कब आएगा ?
2 मई 2023 को आएगा

प्रश्न :- हमने कक्षा 4 का रिजल्ट लॉक कर दिया और कक्षा 6,7,9 और 11 का रिजल्ट वेरिफाई कर दिया। अब आगे क्या करना है ?

अब आपको परिणाम का इंतजार करना है। परिणाम आने के बाद अंकतालिका डाउनलोड करें।

प्रश्न :- हमने परिणाम तो वेरिफाई कर दिया लेकिन रोल नंबर नही आ रहे। क्या करें ?

पुनः रिजल्ट अनवरीफाई करके पहले रोल नंबर आवंटित करें फिर आज दोपहर 12 बजे से पहले रिजल्ट वेरिफाई कर दें

प्रश्न:- कक्षा 1 से 8 तक का परीक्षा परिणाम कैसे तैयार करें ?

▶️ कक्षा 1 से 3 तक हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड ऑफलाइन तैयार करने हैं जिनमें ग्रेड भरी जायेगी।
इसमें कक्षा 3 के हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड में RKSMBK के अंक या ग्रेड नहीं भरनी।

▶️ कक्षा 4 में पर्यावरण अध्ययन कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और कार्यानुभव के ग्रेड की शाला दर्पण पर प्रविष्टि की जानी है। SA 1 से SA 3 तक की पूर्ण प्रविष्टि के उपरांत छात्र के नाम के सामने LOCK का ऑप्शन शो हो जायेगा जिस पर क्लिक कर परिणाम को लॉक कर दें।

▶️ कक्षा 4 हिंदी अंग्रेजी और गणित विषयों के अंकों की प्रविष्टि शाला दर्पण पर नही की जानी।

▶️ कक्षा 6 और 7 के प्रथम परख, द्वितीय परख, अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि शाला दर्पण परिणाम ▶️ परिणाम प्रविष्टि 2022- 23 टैब पर की जानी है। प्रविष्टि के उपरांत प्रिंट एंड जनरेट मार्कशीट ऑप्शन में जाकर पहले कक्षा और सेक्शन का चयन करें फिर शो स्टूडेंट पर क्लिक करें। वहां प्रत्येक छात्र के सामने जनरेट रिज़ल्ट पर क्लिक करें फिर उसे वेरिफाई कर दें।

▶️ यदि विद्यार्थियों के नाम शो नही हो रहे तो RESULT RESET DATA 2022-23 पर क्लिक कर डाटा रीसेट कर लें समाधान हो जायेगा।

▶️ कक्षा 6 और 7 में ग्रीनशीट को देखने पर पूर्णांक 1200 शो होंगे, विषयों का ग्रैंड टोटल शो नही होगा तथा RKSMBK के 270 अंक भी शो नही होंगे।

इसके लिए चिंतित नहीं हों 2 मई को @RKSMBK का परिणाम घोषित होते ही सम्पूर्ण अंकतालिका स्थानीय परीक्षा+RKSMBK शाला दर्पण पर जारी हो जायेगी।

▶️ यदि आपके द्वारा कक्षा 4 का रिज़ल्ट लॉक नही किया गया और कक्षा 6 व 7 का रिजल्ट वेरिफाई नही किया गया तो आपकी अंकतालिकाएं जनरेट होने में आपको समस्या हो सकती है। अतः दिनांक 29.04.2023 तक संबंधित कक्षाओं के अंक/ग्रेड शाला दर्पण पर फ्रीज कर दें।

▶️ यदि आपने जल्दबाजी में रिजल्ट वेरिफाई कर दिया और किसी विधार्थी के अंकों में संशोधन करना आवश्यक हो तो RESULT UNVERIFY 2022-23 ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। फिर कक्षा का चयन करें उसके उपरांत जिस छात्र के अंकों में संशोधन करना है उसे अनवेरिफाई कर दें फिर अंकों में संशोधन कर लें। संशोधन के उपरांत पुनः वेरिफाई जरूर करें।

रिजल्ट 2022-23 अपडेट

आवश्यकता होने पर “Unlock Summative Assessment (SA)” व “Unverify Result 2022-23” का विकल्प विद्यालय लॉगइन पर परिणाम टैब में उपलब्ध है। शाला दर्पण पोर्टल पर कक्षा 6,7,9 और 11 के लिए अंक भरकर जाँच लेवें तथा कक्षा 4 हेतु SA1, SA2 और SA3 में ग्रेड भरकर दिनांक 30.04.2023, दोपहर 12.00 बजे तक सत्यापित (Verify Result) व लॉक (Lock) कर दें । दिनांक 02.05.2023 को परिणाम जारी किया जावेगा।
✒️

अन्य सम्बंधित जानकारी

आवश्यकता होने पर “Unlock Summative Assessment (SA)” व “Unverify Result 2022-23” का विकल्प विद्यालय लॉगइन पर परिणाम टैब में उपलब्ध है।

शाला दर्पण पोर्टल पर कक्षा 6,7,9 और 11 के लिए अंक भरकर जाँच लेवें तथा कक्षा 4 हेतु SA1, SA2 और SA3 में ग्रेड भरकर दिनांक 30.04.2023, दोपहर 12.00 बजे तक सत्यापित (Verify Result) व लॉक (Lock) कर दें ।

दिनांक 02.05.2023 को परिणाम जारी किया जावेगा।

परीक्षा परिणाम भरने के लिए रोल नंबर भरना आवश्यक है विधार्थी टैब मे जाकर रोल नंबर आवंटन करे

सभी साथी ध्यान दें


अभी आपको किसी भी प्रकार का रिजल्ट लॉक और वेरीफाई नहीं करना है जो ऑफिशियल साइट दे रखी है उसके ऊपर इस के संदर्भ में जानकारी दी गई है उसके अनुसार आप Lock और वेरीफाई करें
अपने रिजल्ट को और महत्वपूर्ण अभी RKSMBK का रिजल्ट भी तो नहीं आया है और वह SHOW होने के बाद ही ग्रीनशीट के अंदर हमारी मार्कशीट कंप्लीट दिखाई देगी

आवश्यकता होने पर “Unlock Summative Assessment (SA)” व “Unverify Result 2022-23” का विकल्प विद्यालय लॉगइन पर परिणाम टैब में उपलब्ध है    
    शाला दर्पण पोर्टल पर कक्षा 6,7,9 और 11 के लिए अंक भरकर जाँच लेवें तथा कक्षा 4 हेतु SA1, SA2 और SA3 में ग्रेड भरकर दिनांक 30.04.2023, दोपहर 12.00 बजे तक सत्यापित (Verify Result) व लॉक (Lock) कर दें | दिनांक 02.05.2023 को परिणाम जारी किया जावेगा |

इसके अनुसार

कक्षा 4 हेतु SA1, SA2 और SA3 में ग्रेड भरकर दिनांक 30.04.2023 दोपहर 12:00 बजे तक सत्यापित वेरीफाई रिजल्ट लॉक(Lock) कर दें, दिनांक 02.05.2023 को परिणाम जारी किया जाएगा ।

महत्वपूर्ण जानकारी

✒️विद्यार्थी मासिक उपस्थिति

⚡8वीं बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं से 2 दिन पूर्व तक
⚡विद्यार्थी मासिक उपस्थिति में वार्षिक परीक्षाओं से 2 दिन पूर्व तक की उपस्थिति
⚡Absent के लिए -1 (माइनस एक) भरें।
⚡Medical के लिए -2 (माइनस 2) भरना होता है।
-1 व -2 इनके कोड है।
इन्हें अंक नहीं माना हुआ।
⚡मिड डे मील और परीक्षा व्यवस्था दो अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं
यह उपस्थिति गणना परीक्षा परिणाम, सत्रांक और एसआर रजिस्टर में दर्ज करने के लिए है

शाला दर्पण पर Result Print करने का Step by Step पुरा प्रोसेस👇

अपने विद्यालय की ID और Password से Login करें
⬇️
परिणाम/RESULT
⬇️
परीक्षा परिणाम प्रविष्टिया
⬇️
परिणाम प्रविष्टि 2022-23
कक्षा,section और संकाय का चयन कर तीनो परख, अर्द्ध वार्षिक और वार्षिक परीक्षा के अंक भर ले।
⬇️
यदि Students की संख्या पुरी नही आ रही है तो
⬇️
RESULT RESET DATA
मे जा कर डाटा रिसेट कर ले फिर से परीक्षा परिणाम प्रविष्टिया➡️ परिणाम प्रविष्टि 2022-23 के option मे जा कर सभी Students के प्रप्तांको की पूर्ति कर ले।
⬇️
GENERATE AND PRINT MARKSHEET
⬇️
SHOW STUDENT
⬇️
GENERATE RESULT
एक एक कर प्रत्येक students का result generate कर ले
⬇️
DRAFT
इस Option से आप Student के Result को Check कर सकते है। कोई त्रुटि होने पर उसका संशोधन कर ले और और पुनः GENERATE RESULT के option को क्लिक कर update कर ले।

सभी students का Result Check करने के लिए

⬇️
GREEN SHEET DOWNLOAD कर ले और चेक कर ले। कोई त्रुटि हो तो संशोधन कर पुनः GENERATE RESULT पर क्लिक करे।

GREEN SHEET की प्रिंट निकाल कर परीक्षा रिकॉर्ड मे फाइल बना कर रखे।

⬇️
VERIFY RESULT
एक एक कर प्रत्येक Student के VERIFY RESULT पर क्लिक कर VERIFY करे
⬇️
STATUS – VERIFIED आ जायेगा
यदि अभी भी कोई त्रुटि रह गयी है तो
⬇️
UNVERIFY RESULT 2022-23
पर जाये और उस particular Student को unverify कर ले और संशोधन कर पुनः उपरोक्त process दोहराए।
⬇️
PRINT RESULT
एक एक कर सभी Students का result Print कर ले।

2 अप्रैल 2023 को Result घोषित करने के लिए Class wise result लिस्ट का Option अभी आया नही है आने पर लिस्ट प्रिंट कर NOTICE BOARD पर चस्पा करे और Student What’s app ग्रुप मे share करे।

⚠️ Urgent 🚨

परीक्षा परिणाम जारी करने से पूर्व @Shala darpan portal पर सभी विद्यार्थियों को रोल नंबर आवंटन आवश्यक रूप से करें नहीं तो प्रिंट जनरेट करने पर रोल नंबर का कॉलम खाली आएगा ।