Policy Updates

परीक्षा परिणाम रजिस्टर| प्रमाणित ग्रीन शीट का प्रिंट ही परीक्षा परिणाम रजिस्टर के रूप में मान्य

प्रारंभिक शिक्षा अन्तर्गत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा 6 से 8 के परीक्षा परिणाम की शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टि के क्रम में।

शासन के आदेश की अनुपालना में प्रारंभिक शिक्षा अन्तर्गत संचालित समस्त राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन तैयार करने एवं प्रदर्शित किये जाने के कम में शाला दर्पण पोर्टल पर परिणाम प्रविष्टि हेतु ऑनलाईन मॉड्यूल उपलब्ध करवाकर विद्यालय स्तर से परिणाम की प्रविष्टि हेतु राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर स्तर से समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किये गये थे। उक्त निर्देशों के कम में लेख है कि प्रारंभिक शिक्षा अन्तर्गत संचालित राजकीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की ऑनलाईन प्रविष्टि के कम में निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित करावें.

1- सत्र 2018-19 हेतु कक्षा 6 एवं 7 की शाला दर्पण पोर्टल से जेनरेटेड ऑनलाईन अंकतालिका ही मान्य होगी जो शाला दर्पण पोर्टल से प्रिंट लेने के उपरांत संस्था प्रधान के प्रमाणीकरण उपरांत जारी की जावेगी। अतः जिन विद्यालयों द्वारा अब तक वार्षिक परीक्षा से पूर्व तक की परीक्षाओं के प्राप्तांकों की ऑनलाईन प्रविष्टि का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, उन्हें इस हेतु पाबन्द करते हुए अविलम्ब प्रविष्टि पूर्ण करावें ।

2- वार्षिक परीक्षा तक के समस्त प्राप्तांकों की प्रविष्टि उपरान्त शाला दर्पण पोर्टल से ग्रीन शीट डाउनलोड की जा सकेगी। डाउनलोड ग्रीन शीट का प्रिंट लेकर प्रमाणीकरण के पश्चात् विद्यालय रिकार्ड में परीक्षा परिणाम रजिस्टर के रूप संधारित की जावेगी।

3- ऐसे विद्यालय जिनमें कक्षा 6 से 8 तक सी.सी.ई. संचालित हैं, उनमें परीक्षा परिणाम की व्यवस्था पूर्व की भांति ही रहेगी।

4- कक्षा 8 के वार्षिक परीक्षा से पूर्व तक के प्राप्तांकों की भी ऑनलाईन प्रविष्टि शाला दर्पण पोर्टल पर आवश्यक रूप से की जानी है।

नोट – नवीन निर्देश भी उपरोक्त आदेश के साथ देखकर निर्णय लिया जाना अपेक्षित है।