
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। अभी तक इस योजना पर 5.91 लाख करोड़ हुए खर्च किये जा चुके है तथा 7 बार बढ चुकी है यह फ्री राशन योजना।
बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल तक बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब है कि अब गरीब परिवारों को एक साल तक फ्री में अनाज मिलेगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2023 के तहत सहायता
इस योजना के तहत 5 किलो प्रति व्यक्ति का राशन फ्री में दिया जाता है। 5 किलो प्रति व्यक्ति फ्री में अनाज देने वाली इस योजना की शुरुआत कोरोना काल के दौरान अप्रैल 2020 में शुरु हुई थी. तब से लेकर अभी तक इस योजना का लाभ 7 चरणों में दिया जा चुका है. इसका मतलब है कि इस योजना को 7 बार बढ़ाया जा चुका है. वहीं अब इसे 1 फरवरी 2023 से एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.