Policy Updates

प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी- 2023) एवं प्री.बी.ए./बी.एससी. बी.एच. 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Ptet 2023 का गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा आयोजित करवाएगा। PTET 2022 का एग्जाम जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर में आयोजित करवाया था इस बार PTET के एग्जाम से लेकर कॉलेज अलॉटमेंट तक सारी प्रक्रिया गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय को सौंपा गया है। राजस्थान PTET एग्जाम के फॉर्म 15th मार्च  2023 स्टार्ट हो चुके है, एवं PTET का एग्जाम संभवत जुलाई अगस्त के मध्य आयोजित होगा | PTET 2023 यानी Pre Teacher Education Test B.Ed (2 वर्ष) और B.A.B.ED/B.SC.B.ED (4 वर्ष ) में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। PTET की सीटें राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में योग्यता के आधार पर तय कि जाती है। Rajasthan PTET 2023 , परीक्षा के लिए आवेदन पत्र, Admit Card, सिलेबस, मानदंड इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी आप हमारे इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा |

राजस्थान राज्य में स्थित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2023- 2024 के लिए दो वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम तथा चार वर्गीय इन्टीग्रेटेड बी.ए./ बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार होने वाले प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी- 2023) एवं प्री.बी.ए./बी.एससी. बी.एच. 2023 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

पात्रता

  1. प्री. टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी- 2023) विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय की स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो एवं पीटीईटी- 2023 की वेबसाईट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशिका में उल्लिखित प्रवेश अहंताओं की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र है। स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमीलेयर) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / विशेष पिछडा वर्ग / दिव्यांग तथा विवा/ तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
  2. प्री. बी.ए./ बी.एससी. बी.एड. 2023 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अथवा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों के समतुल्य घोषित एवं स्वीकृत बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग (क्रिमीलेयर) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछडा वर्ग / दिव्यांग तथा विधवा/ तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

उपर्युक्त दोनों प्रवेश परीक्षाओं हेतु वांछित न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत गणना में एक अंक भी कम स्वीकार्य नहीं होगा एवं ऐसा होना आवेदक की अभ्यर्थिता को निरस्त करने का पर्याप्त कारण होगा। पात्रता परीक्षा में इस वर्ष (2023) में अहंता परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी भी पीटीईटी- 2023 एवं बी.ए.मी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा- 2023 के लिए आवेदन कर सकते है वह उनके काऊंसलिंग में भाग लेने के लिए काऊंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि तक प्रवेश हेतु पात्रता प्रदान करने वाली परीक्षा का परिणाम पात्रता प्राप्ताक सहित आ चुका हो तथा अंकतालिका पात्रता प्राप्तांक सहित उनके पास हो यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसे अभ्यर्थियों से महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के समय अन्य किसी प्रकार का प्रोविजनल प्रमाण-पत्र अथवा समाचार पत्र में घोषित परिणाम अन्यमा इन्टरनेट से जारी अंकतालिका आदि स्वीकार नहीं किये जायेंगे एवं काऊंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि के पश्चात् पात्रता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी इस सत्र (2023-24 ) में प्रवेश हेतु पात्र नहीं माने जायेंगे चाहे कारण कोई भी रहा हो।

आरक्षण

राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछडा वर्ग (चिकनी परत को छोड़कर), महिलाओं दिव्यागों, सैनिकों व उनके आश्रितो, तलाकशुदा विधवा महिलाओं व टाटा नादा, सहरिया क्षेत्र (सहरिया जाति) के निवासियों आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) को राज्य सरकार के नियमानुसार सीटों में आरक्षण उपलब्ध होगा विस्तृत दिशा-निर्देश एवं अन्य सूचनाएँ वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदक आवेदन करने से पूर्व उनका गहन अध्ययन करें ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया एवं विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे।

अधिकृत वेबसाइट का लिंक

https://www.ptetggtu.com/pTet2023/hSPteTMaiPage.php

आवेदन प्रक्रिया : On-Line Application Form

उपर्युक्त वर्णित वेबसाईट के माध्यम से लिए जायेंगे जिन्हें अभ्यर्थी साईबर कॅफे या स्वयं के कम्प्यूटर तथ ई-मित्र के माध्यम से भर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व वेबसाईट एवं उपलब्ध दिशा-निर्देशों को मली-भाँति पढ़ ले से भरे गये आवेदन पत्र ऑफलाईन किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं किए जायेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क राशि रु 500/- का भुगतान ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिग अथवा ई-मित्र से कर सकेंगे तथा सफलतापूर्वक ऑनलाईन भुगतान के पश्चात अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकेंगे।

यदि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान नकद करना चाहते है तो वे फॉर्म भरने के बाद प्राप्त पेमेन्ट इन्वाईस के माध्यम से ई-मित्र कि किसी भी शाखा में नकद जमा करवा सकेंगे। ई-मित्र के किसी भी काउन्टर में शुल्क जमा करवाने के अगले दिन अपने आवदेन पत्र का प्रिन्ट प्राप्त कर सकते है।

ऑनलाईन भुगतान अथवा चालान के द्वारा जावेदन शुल्क जमा करवाने के पश्चात भी यदि प्रिन्ट नहीं निकलता है तो निर्धारित अवधि में कार्यालय के हेल्पलाइन 63762656266376200317 एवं [email protected] पर सम्पर्क करें।

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय ध्यान रखने योग्य बिंदु

ऑनलाइन आवेदन पत्र अत्यन्त सावधानी पूर्वक भरकर उसका प्रिंट लें एवं परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड प्रति एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति अपने पास सुरक्षित समाल कर रख ले। जिन्हें काऊंसलिंग के उपरान्त आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के समय जमा करवाना आवश्यक है ऑनलाईन आवेदन के समय चयन किये गये दो जिलों में प्राथमिकता एवं केन्द्र की उपलब्धता पर ही परीक्षा केन्द्र आंवटित किया जाएगा परीक्षा केन्द्र आवंटन में समन्वयक, पीटीईटी- 2023 एवं 04 वर्षीय बी.ए./बी.एससी बी. एड. प्रवेश परीक्षा 2023 का निर्णय अन्तिम होगा। नोट परीक्षार्थी अपना मोबाईल नम्बर सही भरें ताकि परीक्षा संबंधित सूचना एस.एम.एस. के माध्यम से संबंधित मोबाईल नम्बर पर -यथासंभव दी जा सके।

उपरोक्त नोटिफिकेशन का पीडीएफ भी डाउनलोड कीजिये।