Policy Updates

फरवरी 2023 के वेतन बिल के निर्माण के सम्बंध में निर्देश


प्रश्न : माह फरवरी के वेतन बिल के साथ आयकर गणना पत्र साथ लगाना है या नही?

उत्तर : सामान्य वित्तीय लेखा नियम भाग प्रथम 158 (2) के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष माह फरवरी के वेतन बिल के साथ आयकर गणना प्रपत्र GA 44 संलग्न किया जावेगा।
या
स्थानीय ट्रेज़री निर्देशानुसार एक प्रमाण पत्र देवे की आयकर अधिनियम 1961 की धारा 192 यह उपबंध के अनुसार रिकार्ड संधारित कर लिया गया है। आयकर गणना GA 44 कार्यालय में सुरक्षित रख लिया गया है।

नोट:-अपनी ट्रेजरी के निर्देश अनुसार इस सम्बन्ध में कार्यवाही पूरी करे जिससे बिल ऑब्जेक्शन होने की संभावना नही रहे ।