राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Employment News

फायरमैन भर्ती परीक्षा – 2021 अंतिम परीक्षा परिणाम

स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान के लिये राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियम 1983 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (गर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 581 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 19 कुल 800 पदों हेतु शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए परिणाम दिनांक 18.04. 2022 को जारी किया गया था। इन अभ्यर्थियों की शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 15.12.2022 से 28.12.2022 4 30.12.2022 को समस्त संभागीय मुख्यालयों एवं जिला स्तर पर किया गया। लिखित व शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंको के योग के आधार पर अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है।

इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे अंकित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग गुना (200%) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई हैं जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे। पात्रता की जांच एवं स्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स निम्नानुसार है:-

निम्नलिखित पीडीएफ को डाउनलोड करके परिणाम की जांच कर लीजिए

Related posts
समाचारों की दुनियाEmployment News

REET Main Exam 2023 | मास्टर प्रश्न पत्र एवं प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी

ArticlesEmployment NewsENGLISHTeachers Trainingsमहात्मा गांघी अंग्रेजी स्कूल

What are the roles and responsibilities of a nursery helper in school?

Employment News

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022

ArticlesEmployment NewsIndian HistoryRaj Studentsसमाचारों की दुनिया

भारतीय नौसेना | भारतीय नौसेना का गौरवशाली सम्रद्ध इतिहास व महान विरासत