Policy Updates

बालिका शिक्षा फाउण्डेशन | राजकीय विद्यालयों की छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन भरे जा रहे है।

वर्ष 2022-23 में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं हेतु बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा संचालित तीन योजनाओं (शारीरिक अक्षमतायुक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार, मूक-बधिर एवं नैत्रहीन बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार तथा आपकी बेटी योजना) के ऑनलाईन आवेदन भरवाये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश

बालिका शिक्षा फाउण्डेशन

नवीनतम अपडेट

राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं हेतु बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा संचालित निम्नांकित योजनाओं में वर्ष 2022-23 की पात्र बालिकाओं को शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन चिन्हित कर प्रोसेस उपरान्त अप्रूव कर डीबीटी के माध्यम से पुरस्कार राशि का भुगतान किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी:-

शारीरिक अक्षमतायुक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार-.

शारीरिक अक्षमतायुक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की बालिकाओं को प्रतिवर्ष 2000/- एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् बालिकाओं को प्रतिवर्ष 5000 /- रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। :-

इस योजना की पात्र बालिकाओं के चिन्हीकरण / APPLICATION PROSESS की कार्यवाही निम्नानुसार रहेगी

(1) शाला दर्पण पोर्टल विद्यालय LOGIN से “विद्यार्थी” टैब में “विद्यार्थी विवरण प्रविष्टि प्रपत्र-9 में प्रदर्शित कक्षावार समस्त सूचनाऐं भरी जानी है।

(2) शाला दर्पण पोर्टल विद्यालय LOGIN से “विद्यार्थी” टैब में “लाभकारी योजनओं के लिए अनिवार्य छात्र सूचना में प्रदर्शित कक्षावार बालिकाओं की CWSN श्रेणी (CWSN श्रेणी प्रकार-19, संलग्न) का चयन करते हुए सबमिट किया जाना है।

(3) शाला दर्पण पोर्टल के HOME PAGE पर शुरू किये गये BENEFICIARY SCHEME PORTAL पर विद्यालय LOGIN में SCHEME का चयन करने पर प्रदर्शित बालिकाओं की संख्या को APPROVE AND LOCK किया जाना है।

(4) SCHOOL LOGIN से LOCKED सूचनाऐ DEO OFFICE LOGIN (प्रारम्भिक / माध्यमिक) BENEFICIARY SCHEME PORTAL पर प्रदर्शित होने पर OTP के माध्यम से FINAL SUBMIT किया जाना है।

✒️शाला दर्पण पोर्टल से शारीरिक असक्षमता युक्त बालिकाओ हेतु आर्थिक सबलता पुरुस्कार योजना के आवेदन करना

सर्वप्रथम शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल लॉगिन करें।
⏬⏬
इसके पश्चात विद्यार्थी टैब में प्रपत्र-9 मे CWSN श्रेणी का चयन करें।
(प्रमाण पत्र के आधार पर सही श्रेणी का चयन करें)
⏬⏬
फिर विधार्थी टैब मे “लाभकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य छात्र सूचना”
के अंतर्गत सीएसडब्ल्यूएन(CWSN Category
One Time Entry) ऑप्शन को सेलेक्ट कक्षा , सेक्शन वार बालिकाओं की सही CWSN श्रेणी का चयन कर सेव/ अपडेट बटन पर क्लिक कर डाटा सेव करें।
⏬⏬
अब शाला दर्पण की होम पेज पर “Beneficiary scheme portal” लिंक से स्कूल लॉगिन कर ड्रॉप डाउन से Economic Strength Award for Girls with Physical Disability (शारीरिक असक्षमता युक्त बालिकाओ हेतु आर्थिक सबलता पुरुस्कार) सलेक्ट करें।
⏬⏬
डैशबोर्ड पर View All Counts पर क्लिक कर सभी पात्र बालिकाओं की संख्या देख सकते है।
⏬⏬

थ्री लाइन (लेफ्ट साइड सबसे ऊपर) पर क्लिक कर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करने पर कक्षावार पात्र बालिकाओं की संख्या दिखाई देगी ।
⏬⏬
संख्या पर क्लिक कर स्टूडेंट के फॉर्म को सेव एप्लीकेशन ऑप्शन पर क्लिक कर वेरिफाई करें।
⏬⏬
तथा अंत में लॉक एप्लीकेशन ऑप्शन से प्रत्येक कक्षा के छात्र पृथक पृथक ओटीपी( प्रधानाचार्य या शाला दर्पण प्रभारी के मोबाइल नंबर) द्वारा LOCK करें।

कुछ महत्वपूर्ण बातें-

  1. Authentication Of JanAadhaar and JanAadhaar Linked Bank Account is mandatory.

2.आवेदन का प्रिंट निकाल कर संबंधित प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित प्रति विद्यालय रिकॉर्ड में सुरक्षित रखें।

  1. राजकीय विद्यालय की बालिकाओं हेतु प्रतिवर्ष कक्षा 1 से 8 तक 2000₹ तथा कक्षा 9 से 12 तक 5000₹ आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Beneficiary Scheme Portal
डायरेक्ट लॉगिन हेतु लिंक
https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/BSP/Home/login.aspx

अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर उपलब्ध आदेशों का अध्ययन अवश्य कीजिए।

मूक-बधिर एवं नैत्रहीन बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार:-

राजकीय विद्यालयों की कक्षा 1 से 8 तक की मूक-बधिर एवं नेत्रहीन बालिकाओं को राशि 2000/- एवं कक्षा 9 से 12 मे अध्ययनरत् बालिकाओं को प्रतिवर्ष 5000/- रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान किया गया है।

(1) शाला दर्पण पोर्टल विद्यालय LOGIN से “विद्यार्थी” टैब में “विद्यार्थी विवरण प्रविष्टि प्रपत्र-9 मेंप्रदर्शित कक्षावार बालिकाओं की समस्त सूचनाऐं भरी जानी है।

(2) शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय LOGIN से “विद्यार्थी” टैब में “लाभकारी योजनओं के लिए अनिवार्य छात्र सूचना में प्रदर्शित कक्षावार बालिकाओं की CWSN श्रेणी (केवल BLINDNESS-अंधता तथा SPEECH AND LANGUAGE DISABILITY वाक् एवं भाषा निःशक्तता) का चयन करते हुए सबमिट किया जाना है।

(3) शाला दर्पण पोर्टल के HOME PAGE पर शुरू किये गये BENEFICIARY SCHEME PORTAL पर विद्यालय LOGIN में SCHEME का चयन करने पर प्रदर्शित बालिकाओं की संख्या को APPROVE AND LOCK. किया जाना है।

(4) SCHOOL LOGIN से LOCKED सूचनाऐ DEO OFFICE LOGIN (प्रारम्भिक / माध्यमिक) के “BENEFICIARY SCHEME PORTAL” पर प्रदर्शित होने पर OTP के माध्यम से FINAL SUBMIT किया जाना है।

आपकी बेटी योजना:-

योजनान्तर्गत “गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवनयापन करने वाले परिवारों की ऐसी बालिकाएँ जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो” ऐसी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक की बालिकाओं को 2100 रु. एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् को 2500 /- रु. प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। (1) शाला दर्पण पोर्टल विद्यालय LOGIN से विद्यार्थी” टैब में “विद्यार्थी विवरण प्रविष्टि प्रपत्र-9” में प्रदर्शित समस्त सूचनाएँ भरी जानी है।

(2) शाला दर्पण पोर्टल विद्यालय LOGIN से “विद्यार्थी” टैब में “लाभकारी योजनओं के लिए अनिवार्य छात्र सूचना” में प्रदर्शित कक्षावार बालिकाओं की “BPL” एवं “ORPHAN / SINGAL PARENT: श्रेणी का चयन करते हुए सबमिट किया जाना है।

(3) शाला दर्पण पोर्टल HOME PAGE पर शुरू किये गये “BENEFICIARY SCHEME PORTAL” पर विद्यालय LOGIN में SCHEME का चयन करने पर प्रदर्शित बालिकाओं की संख्या को APPROVE AND LOCKकिया जाना है।

(4) SCHOOL LOGIN से LOCKED सूचनाऐ DEO OFFICE LOGIN (प्रारम्भिक / माध्यमिक) के “BENEFICIARY SCHEME PORTAL” पर प्रदर्शित होने पर OTP के माध्यम से FINAL SUBMIT किया जाना है।

उक्त तीनों योजनाओं के ऑनलाईन प्रस्ताव सबमिशन प्रक्रिया की समयावधि निम्नानुसार है:-

उक्त तीनों योजनाओं की पात्र बालिकाओं का शाला दर्पण पोर्टल पर जन-आधार नं. प्रमाणीकरण अनिवार्य है

क्योंकि तीनों योजनाओं में पुरस्कार राशि का अन्तरण जन-आधार से (परिवार की मुखिया या बालिका) जुड़े बैंक खातें में ही किया जायेगा।