BSER| परीक्षकों हेतु बोर्ड उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन सम्बंधित आवश्यक निर्देश।
सभी परीक्षक ध्यान देवे –
- मूल्यांकन कार्य पूर्ण सावधानी से करे ।
- उत्तर की विषयवस्तु व परीक्षार्थियो द्वारा हल प्रश्नो के उत्तरों मे उत्तर तालिका मे दी गई अंक योजनानुसार एवं निर्देशनुसार मूल्यांकन करे ।
- प्रश्नवार, खंडवार पृथक पृथक अंक स्पष्ट एवं सुपाठ्य लाल स्याही से लिखे ।
- आप द्वारा प्रदत अंको के महायोग को उत्तरपुस्तिका के अंतिम पृष्ठ जहां परीक्षार्थी ने लिखना समाप्त किया है, वहां अंको और शब्दों मे लिखकर दिनांक सहित हस्ताक्षर करे
- अंक संशोधन की स्थति मे पूर्व प्रदत अंक पर क्रॉस कर संशोधित अंक सुस्पष्ट अलग से लिखे एवं लघु हस्ताक्षर भी करे ।
- व्हाइटनर का प्रयोग वर्जित है
- यदि कोई उत्तर गलत हो तो उसे काट कर शुन्य अंकित करे
- यदि परीक्षार्थी ने किसी उत्तर की संख्या का गलत अंकन किया हो तो तो उसे सही कर देवे
- मूल्यांकन मे अनावश्यक उदारता नहीं बरते |
- मूल्यांकन उपरांत परीक्षक उत्तरपुस्तिका के मुखपृष्ठ पर निर्धारित कॉलम मे हस्ताक्षर, दिनांक तथा परीक्षक संकेतांक अवश्य लिखे ।
- यदि परीक्षक को भान हो कि मूल्यांकन के दौरान अंकन कठोर होने के कारण परीक्षार्थी सीमांत अवस्था के कारण अनुत्तीर्ण हो रहा है तो प्राप्तांक वृद्धि की गुंजाईश होने पर 56 पूर्णांक वाले विषय मे अधिकतम +3
80 पूर्णांक वाले विषय मे अधिकतम +5 की अनवृद्धि की जाकर pulled up लिखा जावे तभी परीक्षार्थी को सीमांत अवस्था के अंतर्गत माना जाएगा | - महायोग भिन्नात्मक होने पर उसे अग्रिम पूर्णांक मे परिवर्तित करे
- आपको पृथक से दी गई रोल नम्बर वार अंकन हेतु अवार्डशीट पर कक्षा,विषय,बंडल क्रमांक (सामान्यतः 1 से 17 ),परीक्षक का नाम,हस्ताक्षर,मोबाइल नम्बर,दिनांक अवश्य लिखे, उस पर प्राप्तांक स्पष्ट एवं सुपाठ्य लिखे, संशोधन की स्थति मे लघु हस्ताक्षर करे |
- प्रतिदिन उत्तरपुस्तिका वितरक से प्रत्येक बार उत्तरपुस्तिका प्राप्त कर निर्धारित रजिस्टर मे हस्ताक्षर करे, एवं मूल्यांकन पूर्ण कर पुनः जमा करवाते समय भी वितरक से जमा रसीद के रूप मे हस्ताक्षर करवाए
- किसी भी स्थति मे उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन हेतु घर नहीं ले जावे अन्यथा विपरीत परिस्थति के लिए स्वयं उत्तरदायी रहेंगे
- मूल्यांकन के दौरान मोबाइल से उत्तरपुस्तिका की फोटो लेना वर्जित है
- मूल्यांकन केंद्र पर अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग वर्जित है
- प्रतिदिन 50 उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन अनिवार्य है
- अधूरा जांच किया हुआ उत्तरपुस्तिका सेट जमा नहीं किया जाएगा
- बिना अनुमति मूल्यांकन केंद्र नहीं छोड़े
- उपस्थिति पंजिका मे आगमन प्रस्थान के समय हस्ताक्षर अवश्य करे
- दिव्यांग सफाईकर्मी की असुविधा होने से मूल्यांकन परिसर को स्वच्छ रखे चाय के कप एवं अन्य कचरा कचरापात्र मे ही डाले |
उपरोक्त निर्देशों की अवहेलना की स्थति मे विपरीत परिस्थतियो एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए स्वयं उत्तरदायी रहेंगे |
नोट – उपरोक्त निर्देश व्यवहारिक दृष्टि से निर्मित है। इस संदर्भ में सम्बंधित अधिकारी व BSER द्वारा प्रदत्त निर्देश अंतिम है