RBSE; एडमिट कार्ड पर विषय के साथ परीक्षा का दिन भी अंकित होगा
जयपुर|
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में बैठने वाले 21 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में ही विषय के सामने ही परीक्षा का दिन व तिथि भी अंकित मिलेगी। इस महीने के अंत तक परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट की फोटो होगी। नाम, माता और पिता के नाम के साथ ही परीक्षा केंद्र का नाम व पता भी उस पर अंकित रहेगा। परीक्षार्थी के विषय संबंधी विवरण, सब्जेक्ट कोड अाैर संबंधित विषय की परीक्षा का दिन भी उस पर अंकित रहेगा। सामान्य निर्देश भी एडमिट कार्ड पर दिए जाएंगे। बोर्ड प्रयास यही कर रहा है कि इस महीने के अंत तक परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड मिल जाएं। यदि कोई टेक्निकल इश्यू रहता है तो फिर मार्च के पहले सप्ताह में बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करेगा। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए इस वर्ष 21,12 ,206 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। इनमें से 12वीं कक्षा के 10 लाख 31 हजार 72 परीक्षार्थी हैं। कक्षा 10वीं में 10 लाख 68हजार 383 परीक्षार्थी बैठेंगे।