
माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक / प्रवेशिका / वरिष्ठ उपाध्याय / व्यावसायिक परीक्षा 2023 में प्रविष्ठ होने वाले नियमित छात्रों की उपस्थिति गणना हेतु (प्रपत्र 49, 50) बोर्ड वेबसाईट पर अपलोड किये गये है । अतः सभी शाला प्रधान बोर्ड बेवसाईट पर जारी संबंधित नियमों (प्रपत्र – 51 ) के अनुसार उच्च माध्यमिक परीक्षा एवं माध्यमिक परीक्षा हेतु 16 फरवरी 2023 तक की उपस्थिति गणना की जानी है। उपस्थिति न्यूनता प्रपत्र 49 / 50 में उपस्थिति गणना करके बोर्ड को दिनांक 01 मार्च 2023 तक बोर्ड की ई-मेल [email protected] पर ऑनलाईन अपलोड करे। उपस्थिति गणना करने हेतु विस्तृत नियमों की जानकारी प्रपत्र 51 में | बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

वर्ष 2023 की माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक / प्रवेशिका / वरिष्ठ उपाध्याय / व्यावसायिक की मान्यता प्राप्त सभी संस्थाओं के प्रधानों को सूचनार्थ
माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक / प्रवेशिका / वरिष्ठ उपाध्याय / व्यावसायिक परीक्षा, 2023 में प्रवेशार्थ आपके विद्यालय के जिन नियमित परीक्षार्थियों की उपस्थिति निर्धारित 75 प्रतिशत से न्यून हो उनके नाम अन्य विवरण सहित सूचित करने के लिए एक रिक्त प्रपत्र बोर्ड वेबसाईट पर अपलोड किया गया है।
इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा एवं माध्यमिक परीक्षा 9 मार्च, 2023 से प्रारम्भ होंगी उपस्थिति न्यूनता विवरण प्रपत्र की पूर्ति करने से पूर्व कृपया निम्न बातों का ध्यान रखें
अत्यन्त आवश्यक टिप्पणी
- विद्यालय प्रधानों को उपस्थिति न्यूनता प्रपत्र 16 फरवरी 2023 तक की गणना करके बोर्ड को अधिकतम 01 मार्च 2023 तक बोर्ड के ईमेल ddexamfirst @gmail.com पर Online upload कर आवश्यक रूप से भेजे जाये।
- 2. गत वर्ष परीक्षाओं के परिणाम निम्न तिथियों को घोषित हुए थे। अतः इन परीक्षाओं हेतु सम्बन्धित वर्गों में उत्तीर्ण/अनुत्तीण रहे परीक्षार्थी जिन्होंने पुनः अध्ययन हेतु किसी विद्यालय में प्रवेश लिया है तो उनकी उपस्थिति गणना उनके परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि के सम्मुख अंकित तिथि से ही की जायेगी।
- सभी परीक्षार्थियों की उपस्थिति गणना विद्यालय खुलने की तिथि से की जानी है।