
बोर्ड परीक्षा 2023 की सिटिंग अरेंजमेंट हेतु
सहायक एक्सेल फाइल
🔸 इस एक्सेल फाइल में कुल 5 प्रकार के रूम की साइज़ के अनुसार सिटिंग प्लान….. है
(प्रत्येक शीट पर 18 रुम हेतु अरेंजमेंट्स)
🔸 पहली शीट पर 5 × 4 साइज़ वाले कक्ष हेतु कुल 20 विद्यार्थियों की व्यवस्था।
🔸 दूसरी शीट पर 5 × 5 साइज़ के रुम हेतु कुल 25 विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था।
🔸 तीसरी शीट पर 5 ×4 साइज़ के कक्ष हेतु कुल 20 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था ….।
(उपरोक्त तीनो शीट्स तो आॕटो जनरेट हैं, लेकिन विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की संख्या अनुपात कम ज्यादा होने के कारण अंतिम कक्षा कक्षों में सिटिंग प्लान में एरर आने पर आप पासवर्ड से शीट अनलाक करके मैन्युअल कर सकते हैं।)
🔸चौथी शीट में बड़े कक्षा कक्ष जिसमें 5 × 6 के हिसाब से 30 विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था सेट की है। इसमें आप मैन्युअल डाटा भर सकते हैं। कक्ष के प्रथम राॕ की प्रथम सेल में रोल नंबर भरना है, रेस्ट आफ सेल्स फिल होती जायेगी।
🔸 पांचवीं सीट में बड़े हाल के हिसाब से 5 × 8 की व्यवस्था, जिसमें 40 विद्यार्थियों का सिटिंग अरेंजमेंट है। जहां पर दो वीक्षक डियुटी देते हैं।
यह सभी शीट्स Consolidate sheet व school profile sheet से अटैच है। आप जैसे ही कंसोलिडेटेड शीट पर स्कूल और उनके रोल नंबर फिल करेंगे, तो यह लगभग 90% सिटिंग प्लान अपने आप स्वत: हो जायेगा। NSO रोल नंबर को नीचे नियत जगह पर लिखने पर स्वत: अगला रोल नंबर ले लेगा। कुछ आप स्वयं मैन्युअल कर लेंगे।