Policy Updates

मिशन निर्यातक बनो | क्या आप निर्यातक बनने के इच्छुक हैं?

क्या आप किसी भी प्रकार के उत्पाद के निर्माण वा विक्रय प्रक्रिया से जुड़े हैं और अपने उत्पाद को अंतराष्ट्रीय बाजार में बेचने की इच्छा रखते हैं तो आज ही “मिशन निर्यातक बनो” का हिस्सा बने।

योजना से जुड़ने के लाभ

लाइसेंस लेने से प्रथम कन्साइनमेंट निर्यात करने तक पूर्ण सहयोग

  • बिना किसी परेशानी के एक सरल प्रक्रिया द्वारा निर्यात हेतु लाइसेंस
  • निर्यात प्रक्रिया को समझने हेतु विशेषज्ञों द्वारा सलाह एवं प्रशिक्षण
  • विदेश में निर्यात हेतु मार्केट सर्च एवं संभाग स्तर पर पूर्ण जानकारी
  • निर्यात उपलब्धि के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार एवं प्रोत्साहन

लाइसेंस किसे मिल सकता है?

  • किसी भी प्रकार के उत्पाद के निर्माता(स्वामित्व/ साझेदारी / कम्पनी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली फर्म एवं MSME)
  • किसी भी प्रकार के उत्पाद के खुदरा व्यापारी (स्वामित्व/ साझेदारी / कम्पनी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली फर्म एवं MSME)
  • राजस्थान में काम करने वाले स्वयं सहायता समूह स्टार्टअप्स

निर्यात लाइसेंस (IEC) हेतु डिजिटल प्रारूप (जीआईएफ / जेपीजी) में अपेक्षित दस्तावेज

प्रोपराइटरशिप फर्मों के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • सक्रिय ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और प्रोपराइटर के पैन कार्ड की प्रति
  • पासपोर्ट की प्रति (प्रथम और अंतिम पृष्ठ / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंगलाइसेंस/ यूआईडी (आधार कार्ड) (इनमें से कोई एक)
  • नये आवेदन के लिए शुल्क 500 रुपये एवं संशोधन अद्यतन के लिए शुल्क 200 रुपये
  • सैल डीड यदि व्यावसायिक परिसर स्व-स्वामित्व वाला है; या रेटल/ लीज एग्रीमेंट यदि कार्यालय किराए पर / पट्टे पर है; या नवीनतम बिजली / टेलीफोन बिल
  • एएनएफ 2 के अनुसार बैंक प्रमाणपत्र अथवा आवेदक का पूर्व मुद्रित नाम वाला रद्द चेक और खाता संख्या
  • डिजिटल हस्ताक्षर एवं ई-प्रमाणपत्र के माध्यम से हस्ताक्षर (आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर)

साझेदारी फर्म / कंपनी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • प्रति पासपोर्ट की प्रति (प्रथम और अंतिम पृष्ठ / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग
  • लाइसेंस/ यूआईडी (आधार कार्ड) (इनमें से कोई एक) नये आवेदन के लिए शुल्क 500 रुपये एवं संशोधन अद्यतन के लिए शुल्क 200 रुपये
  • सैल डीड यदि व्यावसायिक परिसर स्व-स्वामित्व वाला है; या रेटल/ लीज एग्रीमेंट यदि कार्यालय किराए पर / पट्टे पर है; या नवीनतम बिजली / टेलीफोन बिल
  • एएनएफ 2 के अनुसार बैंक प्रमाणपत्र अथवा आवेदक का पूर्व मुद्रित नामवाला रद्द चेक और खाता संख्या
  • डिजिटल हस्ताक्षर एवं ई-प्रमाणपत्र के माध्यम से हस्ताक्षर (आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर) .

यदि आप निर्यातक बनने के इच्छुक है तो दिए गए QR कोड को स्कैन करें एवं अपना अभिव्यक्ति फार्म भरे

कार्यालय आयुक्त उद्योग, उद्योग भवन, तिलक मार्ग, जयपुर 302005 t: 0141-2227727/291 – [email protected]

वेबसाइट: https://www.industries.rajasthan.gov.in महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें: जिला उद्योग केन्द्र या को इकाई कार्यालय

राजस्थान स्टेट इण्डस्ट्रियल डवलपमेन्ट एण्डइन्वेस्टमेन्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड , उद्योग भवन, तिलक मार्ग, जयपुर 302005

फोन: 0141-2227751 4593201 ई-मेल: [email protected] वेबसाइट: https://www.riico.co.in|