Policy Updates

मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना सम्बंधित निर्देश 2023

नवीनतम अपडेट दिनाँक 12 फरवरी 2023

Urgent अति आवश्यक

माननीय मुख्य सचिव महोदया श्रीमती उषा शर्मा द्वारा 13 feb 2023 को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ free uniform की समीक्षा बैठक है जिसमे 85 % जनाधार प्रमाणीकरण का लक्ष्य जिले को दिया गया है। अतः आज शनिवार एवम कल रविवार को निम्न कार्य किए जाने है:
✍️सभी peeo,uceeo अपने विधालय मैं आज ही जनाधार प्रमाणीकरण प्रभारी नियुक्त कर नाम cbeo को भेजें
✍️ जिन संस्था प्रधानों के 85%से कम जनाधार प्रमाणीकरण हुए हैं उन्हे peeo, uceeos नोटिस जारी कर 2 दिन में लक्ष्य पूर्ण करें
✍️ जिन peeo, uceeos के 85% से कम जनाधार प्रमाणीकरण है उन्हे cbeo नोटिस जारी करें। कॉपी एडीपीसी को भेजें।
✍️ जितने स्टूडेंट्स के जनाधार प्रमाणीकरण हो चुके हैं उन सभी के डीबीटी बिल आज ही ट्रेजरी फॉरवर्ड करें।
✍️cbeo अपने ऑफिस में acbeo या आरपी को लिखित में आज ही प्रभारी बना कर न्यून प्रगति वाले peeo/ uceeo को कॉल करावे।
✍️ राज्य स्तर से आज की vc में यह निर्देश जारी किया गया है कि सभी peeo/uceeo चाहे रविवार को स्कूल खोले या घर से काम करें ,जनाधार ऑथेंटिकेशन की कार्यवाही को प्रत्येक विद्यालय 85% तक पहुँचाना सुनिश्चित करें एवं डीबीटी के बिल बनाकर कोष कार्यालय को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें,
✍️दिनांक 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे की रिपोर्ट में जिन विद्यालयों का जनाधार ऑथेंटिकेशन 85% से कम रहेगा उनके 17 सीसीए के नोटिस राज्य स्तर से जारी होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बधित संस्थाप्रधान/peeo/uceeo की रहेगी।

नवीनतम अपडेट दिनाँक 05 फरवरी 2023

निःशुल्क गणवेश 2022 23

निशुल्क गणवेश के बिल जो डीबीटी के लिए ट्रेजरी जा रहे हैं उनमें अधिकांश बिलों के रिजेक्ट होने का कारण संबंधित लाभार्थी के बैंक खाता संख्या के आगे या तो जीरो लगाया है आपने या कोमा लगाया है 🙏सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृपया अपने-अपने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करें कि पेमैनेजर पर बिल बनाते समय लाभार्थी छात्र के बैंक अकाउंट के आगे ना तो जीरो (०)लगाना है ना कोमा(,) लगाना है
👆👆👆👆👆
Peeo स्तर से Uniform बिल मे bank account की एंट्री नही होती हैं

ये bank detail school स्तर से ही जनाधार से fetch होती हैं ,और ये एक बार ही fetch होती हैं, चाहे जनाधार मे संशोधन भी करवा लें, ऐसे सभी बच्चों के पुनः bill नही बन रहे है
-इनमें से जो बिल Treasury द्वारा reject होते हैं उन की E adviceGenerate की जा सकती हैं उसमें वांछनीय संशोधन करके forward कर सकते हैं।

Peeo से school को पुनः revert का option शुरू करवाएं ताकि गलत fetch bank detail को पुनः संशोधन उपरांत प्राप्त कर सके

माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा सं 6.05.0 द्वारा राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध करायी जानी है।

आपके द्वारा परिषद् को प्रेषित की गई वर्तमान नामांकन के अनुपात में यूनिफॉर्म अधिक / कमी की ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक विद्यालय में कक्षा वर्ग 1 से 3 कक्षा 4-5 एवं कक्षा 6-7 के विद्यार्थियों की यूनिफार्म कम होने की स्थिति में ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध यूनिफॉर्म को उच्च कक्षा में अधिक होने पर निम्नतर कक्षा के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित की जानी है।

अतः कक्षा 8 के यूनिफॉर्म पैकिट अधिक होने पर कक्षा 6 व 7 में, कक्षा 6-7 में यूनिफॉर्म पैकिट अधिक होने पर कक्षा 4 व 5 में तथा कक्षा 4-5 में यूनिफॉर्म पैकिट अधिक होने पर कक्षा 1-3 में वितरण कर विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म दिनांक 02.02.2023 तक उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें।

उक्त वितरण के पश्चात् भी किसी कक्षा वर्ग में यूनिफॉर्म की मांग शेष रहती है तो जिला स्तर से मांग परिषद् कार्यालय को दिनांक 03.02.2023 तक भिजवाना सुनिश्चित करें।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर ने निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण के संबंध में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने बाबत निर्देश जारी किए हैं जिनकी शतप्रतिशत अनुपालना की जानी है।

दिनांक 28.01.2023 को श्रीमान मुख्य सचिव महोदय, राजस्थान सरकार द्वारा वी.सी. के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में समस्त जिला कार्यालयों को जिले के राजकीय विद्यालयों से तीन दिवस के अन्दर समस्त पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण, जन-आधार प्रमाणीकरण एवं सभी विद्यार्थियों द्वारा नई यूनिफॉर्म में ही विद्यालय आने की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने बाबत निर्देश दिए है।

समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनांक 30.01.2023 को ब्लॉक कार्यालय पर शिविर लगाकर प्रत्येक पीईईओ / यूसीईईओं क्षेत्र से जिनके विद्यालय में यूनिफॉर्म अधिशेष / कम है, उनके विद्यालय में वर्तमान नामांकन के अनुसार उपलब्ध अधिशेष यूनिफॉर्म मंगवाकर ब्लॉक स्तर पर विद्यालयवार कमी की पूर्ति करें तथा ब्लॉक पर अधिशेष रही यूनिफॉर्म तुरन्त जिला कार्यालय को भिजवाएं ताकि कमी वाले ब्लॉक को पूर्ति की जा सके।

समस्त विद्यालयों को उनकी मांग के अनुसार यूनिफॉर्म उपलब्ध कराते हुए दिनांक 31.01.2023 तक शत-प्रतिशत पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण किया जाना सुनिश्चित करे तथा पात्र विद्यार्थियों को की गई निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण का डाटा पीईईओ / यूसीईईओ को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करे।

जिन विद्यार्थियों के जन-आधार बैंक खाते में त्रुटि है, को अविलम्ब सहीं करवाया जाकर समस्त विद्यार्थियों का डाटा सत्यापन करवाया जाए। जिन विद्याथियों का जन-आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, को कक्षा अध्यापक लॉगिन अथवा शालादर्पण लॉगिन के माध्यम से आगामी दो दिवस में प्रमाणीकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें।

सभी पीईईओ / यूसीईईओ दिनांक 01.02.2023 तक सिलाई राशि का बिल बनाकर कोष कार्यालय को प्रेषित करवाया जाना सुनिश्चित करे।

श्रीमान् मुख्य सचिव महोदय, राजस्थान सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि विद्यालय के समस्तविद्यार्थी स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर विद्यालय आएं। समस्त संस्था प्रधान इसकी सख्ती से पालनाकरावें।

समस्त सीबीईओ दिनांक 02.02.2023 तक पीईईओ / यूसीईईओ से निःशुल्क यूनिफार्म वितरण, जनाधार अधिप्रमाणिकृत खातों में सिलाई राशि का DBT Transfer एवं समस्त विद्यार्थियों द्वारा स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर विद्यालय आने की शत-प्रतिशत उपलब्धि का प्रमाण-पत्र स्थानीय कार्यालय को प्रेषित करें।