Policy Updates

मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार योजना

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वित्तिय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या के असर में आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के विद्यार्थियों हेतु मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार योजना

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 55 के अनुसरण में आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10 एवं 12 में सकायवार (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले वरीयता के आधार पर कुल कक्षा 10 के 20 (10 छात्र एवं 10 छात्रा) व कक्षा 12 के कुल 12 (6 छात्र 6 छात्रा) चयनित विद्यार्थियों हेतु मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार योजना की क्रियान्विति की जा रही है।

विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम प्रवेशोत्सव आदि में एवं विद्यालय के सूचना-पट्ट पर योजना का वर्णन एवं देय लाभों का उल्लेख करवाने के निर्देश है।

मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार योजना की पूर्ण जानकारी

योजना का नाम

आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के विद्यार्थियों हेतु मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार योजना

योजनां

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अजमेर से सम्बंधित राजकीय विद्यालय में EWS श्रेणी के अध्ययनरत विद्यार्थियों को जिन्होंने कक्षा10 व 12 संकाय कला, वाणिज्य, विज्ञान की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, रूपये 50,000/- नकद पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र देय होगा ।

योजना के लाभार्थी

राज्य के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 12 संकाय, कला, वाणिज्य वविज्ञान वरीयता अनुसार सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले EWS वर्ग के विद्यार्थी।

योजना का संबंधित विभाग

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर

पात्रता

राज्य के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत आर्थिक कमजोर वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 10 एवं 12 सच्चायनिज्य विज्ञा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित परीक्षा में सर्वोच्चअंक प्राप्त किये है।

अन्तिम स्थान पर एकाधिक विद्यार्थी आने पर क्रमशः अनिवार्य विषय अंग्रेजी, हिन्दी में अधिक अंक प्राप्त करने वाला विद्यार्थी पात्र होगा। यदि इन दोनों विषयों में भी अंक समान होने पर जन्म तिथि के आधार पर का निर्धारण किया जाए। (जिस विद्यार्थी की आयु अधिक है उसे वरीयता में पहले शामिल किया जाएगा)

योजनान्तर्गत राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी भी प्रोत्साहन योजनाओं से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थी भी योजनातर्गत लाभ के पात्र होंगे।

पात्र विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से लिये जाएंगे। (प्रपत्र संलग्न है) जिसे संस्था प्रधान द्वारा सत्यापित कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिकको अनलाइन अग्रेषित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक द्वारा सम्पूर्ण जिले के आवेदन पत्र संकलित कर निवेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर को अग्रेषित किये जाएंगे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा राज्य के समस्त आवेदन पत्रों में से विद्यार्थियो का चयन कर निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर से आवश्यकतानुसार राशि की मांग की जाएगी।