
रतन नवल टाटा (बिज़नेस के कोहिनूर) को जन्मदिन की समस्त भारतीयों की तरफ से बधाई।
रतन नवल टाटा (बिज़नेस के कोहिनूर) को जन्मदिन की समस्त भारतीयों की तरफ से बधाई प्रदान की जा रही है। हमारी पीढ़ी तो देश मे टाटा-बाटा का नाम सुनकर ही बड़ी हुई है। आज देश मे हजारों उद्योगपति है लेकिन सर्वमान्य रूप से देश के एक नम्बर उद्योगपति का जिक्र आते ही सबकी जुबां पर आदरणीय रतन नवल जी टाटा का नाम ही आता है। आज उनके जन्मदिन के शुभअवसर पर हम सभी भारतीय उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना तथा उनको शुभकामनाएं देने के साथ ही उनका चिर आशीर्वाद भी अपेक्षित करते है।
आइये, श्री रतन नवल टाटा के बारे में बहुत कुछ जानकारी देने वाला एक सन्देश देखते है।

Groww कम्पनी द्वारा दी गई बधाई
Groww कम्पनी जिसका कि ट्विटर हेंडल पर परिचय “Making finance simple for millions of Indians.” से दिया गया है तथा जिनके हजारों की सँख्या में फॉलोवर्स है, द्वारा दिया गया बधाई संदेश निम्नलिखित है। आइये, देखते है।
श्री रतन नवल टाटा के प्रसिद्ध उदगार जो हमारे लिए आशीर्वाद है।
श्री रतन नवल टाटा ने अपने जीवन मे अनेक अवसरों पर निम्नलिखित स्टेटमेंट दिए है। इन स्टेटमेंट में उनकी सोच, विचारधारा व दर्शन छुपा है। अगर हम इनको समझ कर अपने जीवन मे उतार सके तो हमारा जीवन सफल हो सकता है।
श्री रतन नवल टाटा के प्रसिद्ध उदगार अंग्रेजी भाषा मे।
If you want to walk fast, walk alone. But if you want to walk far, walk together. यदि आप तेज चलना चाहते हैं, तो अकेले चलें। लेकिन अगर दूर तक चलना है तो साथ चलो।
श्री रतन नवल टाटा
Take the stones people throw at you. And use them to build a monument. लोग तुम पर जो पत्थर फेंकते हैं, उन्हें ले लो। और स्मारक बनाने के लिए उनका इस्तेमाल करें।
श्री रतन नवल टाटा
Power and wealth are not two of my main stakes. शक्ति और धन मेरे दो मुख्य दांव नहीं हैं।
श्री रतन नवल टाटा
None can destroy iron, but its rust can. Likewise, none can destroy a person, but his own mindset can. लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसका जंग नष्ट कर सकता है। इसी तरह, कोई भी व्यक्ति को नष्ट नहीं कर सकता है, लेकिन उसकी अपनी मानसिकता..
श्री रतन नवल टाटा
A person who is trying to copy others will be a successful person for a while, but he won’t be able to succeed further in life. एक व्यक्ति जो दूसरों की नकल करने की कोशिश कर रहा है वह कुछ समय के लिए एक सफल व्यक्ति होगा, लेकिन वह जीवन में आगे सफल नहीं हो पाएगा.
श्री रतन नवल टाटा
Deal with a crisis in such a way that you can hold your head high and sleep well at night. संकट से इस तरह निपटें कि आप अपना सिर ऊंचा रख सकें और रात को अच्छी नींद ले सकें।
श्री रतन नवल टाटा
Ups and downs in life are very important to keep us going, because a straight line even in an ECG means we are not alive. हमें चलते रहने के लिए जीवन में उतार-चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ईसीजी में भी एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं.
श्री रतन नवल टाटा
I have always been very confident and very upbeat about the future potential of India. I think it is a great country with great potential. मैं हमेशा भारत की भविष्य की क्षमता के बारे में बहुत आश्वस्त और बहुत उत्साहित रहा हूं। मुझे लगता है कि यह महान संभावनाओं वाला एक महान देश है.
श्री रतन नवल टाटा
श्री रतन नवल टाटा का संक्षिप्त जीवन परिचय
नवल रतन टाटा, (जन्म 28 दिसंबर 1937), टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष और भारत के एक उद्योगपति हैं। उन्होंने 1990 से 2012 तक टाटा समूह के अध्यक्ष और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वह अभी भी इसके सभी परोपकारी ट्रस्टों के प्रभारी हैं।
उनके कार्यकाल में टाटा समूह ने टाटा को बड़े पैमाने पर भारत-केंद्रित समूह से वैश्विक व्यापार में बदलने के प्रयास में टेटली, जगुआर लैंड रोवर और कोरस का अधिग्रहण किया। टाटा दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी लोगों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी आय का लगभग 60-65% दान में दिया है।
2008 में, उन्हें पद्म भूषण, भारत में दूसरा सर्वोच्च नागरिक पदक, 2000 में तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण जीतने के बाद मिला। 2009 में, उन्हें नाइट ग्रैंड क्रॉस या डेम ग्रैंड क्रॉस ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट के रूप में सम्मानित किया गया। इस दूरदर्शी व्यक्ति को 85वें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
श्री रतन नवल टाटा को प्रेषित शुभकामनाओ की एक बानगी
श्री रतन टाटा अपनी दादी के साथ काफी दुर्लभ फोटो है सोशल मीडिया के माध्यम से हमको फोटो मिली
हमें अच्छा लगा इसलिए हमने इसको शेयर किया
देश में जब भी कोई महामारी या समस्याएं आयी तो आगे बढ़कर तन मन धन से देश की सेवा की है कोटि कोटि प्रणाम🙏🙏🙏

💢💥#Legends_Birthday_Today💥💢
Wishing one of the most admired industrialist of this nation, a great visionary and a wonderful human being #Sir RATAN TATA .Happy Birthday Sir.

A person who inspired an entire generation and is a role model for millions of young Indians. Many many happy returns of the day #RatanTata sir – we look upto you for your humbleness and ZERO attitude. . 🙏🏻
Ratan Tata
Happy Birthday Sir.

