बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023 का संचालन किया जा रहा है। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है।
वर्ष 2022-23 में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं हेतु बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा संचालित तीन योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन भरवाये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश निम्नलिखित है।
आपकी बेटी ऑनलाइन आवेदन एवम शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन के क्रम में जानकारी
👇👇
आपकी बेटी योजना:-
योजनान्तर्गत “गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवनयापन करने वाले परिवारों की ऐसी बालिकाएँ जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो” ऐसी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक की बालिकाओं को 2100 रु. एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् को 2500 /- रु. प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
(1) शाला दर्पण पोर्टल विद्यालय LOGIN से “विद्यार्थी” टैब में “विद्यार्थी विवरण प्रविष्टि प्रपत्र-9 में प्रदर्शित समस्त सूचनाऐं भरी जानी है।
(2) शाला दर्पण पोर्टल विद्यालय LOGIN से “विद्यार्थी” टैब में “लाभकारी योजनओं के लिए अनिवार्यछात्र सूचना” में प्रदर्शित कक्षावार बालिकाओं की “BPL” एवं “ORPHAN / SINGAL PARENT श्रेणी का चयन करते हुए सबमिट किया जाना है।
(3) शाला दर्पण पोर्टल HOME PAGE पर शुरू किये गये “BENEFICIARY SCHEME PORTAL” पर विद्यालयLOGIN में SCHEME का चयन करने पर प्रदर्शित बालिकाओं की संख्या को APPROVE AND LOCK किया जाना है।
(4) SCHOOL LOGIN से LOCKED सूचनाऐ DEO OFFICE LOGIN (प्रारम्भिक / माध्यमिक) के “BENEFICIARY SCHEME PORTAL” पर प्रदर्शित होने पर OTP के माध्यम से FINAL SUBMIT किया जाना है।
उक्त योजना के ऑनलाईन प्रस्ताव सबमिशन प्रक्रिया की समयावधि निम्नानुसार है:-

Rajasthan Aapki Beti Yojana 2023: राजस्थान राज्य की सरकार द्वारा राज्य की गरीब और जरूरतमंद लड़कियों को शिक्षा हेतु आर्थिक मदद देने के लिए राजस्थान आपकी बेटी योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य की जरुरतमंद और निर्धन लड़कियों को शिक्षा हेतु प्रेरित किया जाता है और उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है ताकि वो अपनी पढाई पूरी कर सके। राजस्थान राज्य की ऐसी लडकियां जिनके माता पिता या दोनों में किसी एक की मृत्यु हो चुकी है और वो लड़की पढना चाहती है तो उस लड़की को पढ़ाने हेतु सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है।
राज्य की सरकारी या अर्द्ध सरकारी स्कूल में पढने वाली छात्राओं द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। इस आलेख में आपको राजस्थान आपकी बेटी योजना के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है, जैसे राजस्थान आपकी बेटी योजना क्या है, आपकी बेटी योजना की पात्रता क्या है, आप राजस्थान आपकी बेटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है? आदि। कृपया आलेख को अंत तक पढ़ें।
राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023
इस योजना के अंतर्गत पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना को बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर द्वारा संचालित किया जाता है। इस योजना के लिए विद्यालय के संस्था प्रधान के माध्यम से बालिका का फॉर्म भरा जाता है। इस फॉर्म को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भिजवाया जाता है।
परिचय:
योजना का संक्षिप्त योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा से 12 में अध्ययनरत प्रथम वरीयता में आने वाली बालिकाएं जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की है, तथा जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो को लाभान्वित किया जाता है कक्षा 1 से 8 में ऐसी पात्र अध्ययनरत बालिकाओं को 1100 रुपये प्रतिवर्ष एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत को 1500 रुपये प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
Rajasthan Aapki Beti Yojana के अंतर्गत वित्तीय सहायता
राजस्थान सरकार द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक ₹1100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी एवं कक्षा 9 से कक्षा 12 तक ₹1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी। अब इस राशि को ₹1000 रुपए से बढ़ा दिया गया है। अब Rajasthan Aapki Beti Yojana के अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक ₹2100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक ₹2500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
प्रारम्भ होने का वर्ष 2004-05
पात्रता:
राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत प्रथम वरीयता में आने वाली बालिकाएँ जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की है, तथा जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया है।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए।
- उसके पास अपना BPL(BELOW POVERTY LINE) कार्ड होना अनिवार्य है।
- जो छात्रा प्राइवेट स्कूलों में पढाई कर रही होंगी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
- आवेदक के पास अपने सभी डाक्यूमेंट्स होने जरुरी है। जिसके माध्यम से आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।
- आवेदक के पास जनाधार या भामाशाह कार्ड होना जरुरी है।
आवेदन का तरीका
संस्था प्रधान के माध्यम से नियंत्रक जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक /माध्यमिक) को आवेदन अग्रेषित किया जाना है।
आवेदन किसे किया व आवेदन के साथ औपचारिकताएं
- बी.पी.एल. कार्ड नम्बर
- माता-पिता दोनों अथवा एक के निधन का प्रमाण पत्र
- नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र एवं पूर्व कक्षा की अंकतालिका छात्रा के दो फोटो
- अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
आवेदन फॉर्म को भरने के लिए आपको राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा। आप वह से फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते है।
सम्पर्क सूत्र
संबंधित जिले का जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक / माध्यमिक) एवंउप सचिव बालिका शिक्षा फाउन्डेशन झालाना डूंगरी, जयपुर।
प्रश्न- शाला दर्पण पोर्टल से आपकी बेटी योजना के आवेदन कैसे भरें।
उत्तर- सर्वप्रथम शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल लॉगिन करें।
इसके पश्चात विद्यार्थी टैब में प्रपत्र-9 मे BPL(STATE/CENTER BPL) ✅ करे। सर्वे क्रमांक व चयन वर्ष भरे।फिर विधार्थी टैब मे “लाभकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य छात्र सूचना” के अंतर्गत orphans/single parent मे माता/पिता/दोनों जिसकी मृत्यु हो चुकी है को सेलेक्ट कर सेव करें।
अब शाला दर्पण की होम पेज पर “Beneficiary scheme portal” link से स्कूल लॉगिन कर drop down से your daughter plan( आपकी बेटी योजना) select करे।
Three line से पहले स्कूल से प्रत्येक कक्षा के पात्र छात्र प्रदर्शित होंगे उन्हे वेरिफाई करे। तथा अंत में LOCK OPTION से प्रत्येक कक्षा के छात्र पृथक पृथक ओटीपी( प्रधानाचार्य या शाला दर्पण प्रभारी के मोबाइल नंबर) द्वारा LOCK होंगे
राजस्थान आपकी बेटी योजना 2023 का उद्देश्य
Objective of Rajasthan Apki Beti Yojana – आपकी बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राजकीय,सरकारी तथा अर्धसरकारी विद्यालयों में अध्यनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की छात्राओं को प्रोत्साहित करना है। ताकि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके और राज्य के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सके।