🧑🏫 8वीं बोर्ड की परीक्षा नजदीक होने के कारण एडमिट कार्ड और उपस्थिति पत्रक आसानी से निकल सके, इसके लिए अन्य कार्यों को एक बार रोका गया है जिसमें 5वीं एवं 8वीं बोर्ड के सत्रांक भरना भी शामिल हैं। ध्यान रहें संत्राक भरने की प्रक्रिया अति शीघ्र वापस शुरू कर दी जाएगी ✅
8वीं बोर्ड कक्षा 2024 उपस्थिति गणना आज लास्ट 23-03-24 तक
(24 मार्च को होलिका दहन अवकाश, 25 मार्च को धुलडी अवकाश, 26 व 27 मार्च 2024 को दो दिन परीक्षा पूर्व तैयारी अवकाश और 28 मार्च से 8वीं बोर्ड परीक्षा 2024 प्रारंभ)
नोट:- 8वीं उपस्थिति गणना हेतु पूर्व ज्ञात निर्देशो के अनुसार परीक्षा प्रारम्भ होने के दो दिवस पूर्व तक गणना किये जाने का प्रावधान हैं
पंजीयक विभाग बीकानेर
😨 यदि आपके विद्यालय से एक या दो विद्यार्थियों के प्रवेश-पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं तो कृपया निम्नांकित प्रक्रिया का पालन करें👇
✅ संबंधित विद्यालय अपने Login लॉगिन से रिपोर्ट्स के कॉलम Reject Class 5th & 8th Exam Application में जाकर Reject विद्यार्थी को Revert करें। तत्पश्चात CBEO Login से फार्म पूर्ण कर फाइनल सबमिट किए जाने पश्चात ही Admit Card ( प्रवेश – पत्र ) जारी हो सकेगा ।
कृपया 5वीं 8वीं प्रभारी ध्यान दें
5th & 8th exam 2024
कक्षा 5 व 8 परीक्षा, 2024 के लिए विद्यालय लॉगिन पर समेकित सूची. प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। वर्तमान में राज्य के कतिपय विद्यालयों से एक या दो विद्यार्थियों के प्रवेश-पत्र प्राप्त नहीं होने की सूचना कार्यालय को प्राप्त हुई है। प्रकरणों की जांच पश्चात् पाया गया कि उक्त विद्यालय द्वारा संबंधित विद्यार्थी आवेदन को रिजेक्ट (Reject) किया गया है।
इस हेतु संबंधित विद्यालय अपने Login लॉगिन से रिपोर्ट्स के Reject Class 5th & 8th Exam Application में जाकर Reject विद्यार्थी को कॉलम Revert करें। तत्पश्चात CBEO Login से फार्म पूर्ण कर फाइनल सबमिट किए जाने पश्चात Admit Card (प्रवेश पत्र) जारी हो सकेगा।