
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK) 🎯🥳
नीचे दिए लिंक पर चैट कर के अगला साप्ताहिक क्विज़ पूरा करें👇
https://web.convegenius.ai/?botId=RJN

—– ध्यान दें —–
- यह फॉर्मेटिव प्रश्नोत्तरी शनिवार (17 Dec) से शुक्रवार (23 Dec) के बीच घर से करें और आगे बढ़ें। ✍️
- प्रश्नोत्तरी में प्रदर्शन के अनुसार भेजी गई विडियो सामग्री अवश्य देखें और सीखें । ✌️
- इस सप्ताह के विषय इस लिंक से जानें – bit.ly/WkQzList_01
- ऑनलाइन फॉर्मेटिव असेसमेंट के बाद क्लास में ऑफलाइन असेसमेंट करने की आवश्यकता नही है।
- जिन बच्चों के पास घर पर स्मार्टफोन है, उनके लिए हर सप्ताह क्विज करना अनिवार्य है। धन्यवाद 🙏
‼️RKSMBK-2 नवीनतम अपडेट ‼️
नमस्कार साथियों जैसा कि आप सभी को विदित है कि आज से RKSMBK-2 शुरू हो रहा है।
ध्यान रखने योग्य विशेष बातें-
💫⏩ सर्वप्रथम यह सुनिश्चित करें कि आपने RKSMBK-2 हेतु एप्प को अपडेट कर लिया है।
💫⏩ अब आपको आज से निर्धारित समय सारणी के अनुसार RKSMBK-2 का आयोजन करना है।
💫⏩ शत-प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
💫⏩ RKSMBK-2 आकलन का समय 10.30 से 11.30 निर्धारित है।
💫⏩ समय व विषय जिसका आकलन होना है, का विशेष ध्यान रखे क्योंकि फ्लाइंग/उड़न दस्ता निर्धारित समय सारणी अनुसार ही आपके यहां पहुंचेगी।
💫⏩ विद्यार्थियों को 10.15 तक निर्धारित सीट पर बिठा देवे।
💫⏩ आकलन शीट( प्रश्न-पत्र) वितरण एवं संकलन में परीक्षा गोपनियता बनाए रखे।
💫⏩ जिस दिन जिस विषय का आकलन निर्धारित है उसकी ओसीआर सेमडे एप्प पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जावें।
💫⏩ विभाग की सख्त हिदायत है- जीरो चीटीन्ग टॉलरेंस ।
अत: सतर्क रहे, सुनिश्चित रहे।
💫⏩ सबसे महत्वपूर्ण बात- दिनांक 17 से 20 तक शालादर्पण पर विद्यार्थी उपस्थिति हर हाल में 2 बजे से पूर्व करनी है।
💫⏩ यह उपस्थिति विभाग द्वारा RKSMBK-2 से संबंधित डेटा तैयार करने में उपयोग में ली जावेगी।
💫⏩ इसी से ओसीआर अपलोड का प्रतिशत निर्धारित किया जावेगा।
💫⏩ RKSMBK-1 के दौरान कई विद्यालयों के छात्र उपस्थिति व ओसीआर अपलोड स्थिति में अंतर पाया गया ।
💫⏩ अत: इस बात को सुनिश्चित करें कि जो ओसीआर अपलोड हो रही है उनकी छात्र उपस्थिति भी हो।
💫⏩ क्योंकि RKSMBK-2 आकलन का समय निर्धारित है , अत: निर्धारित समय में ही शत-प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थिति सुनिश्चित की जावे।
💫⏩ संस्था प्रधान महोदय शालादर्पण पर छात्र उपस्थिति ऑनलाइन करवाते समय विशेष ध्यान रखे।
💫⏩ क्योंकि शालादर्पण पर छात्र उपस्थिति एक बार होने के पश्चात किसी भी लेवल पर संशोधन का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।
💫🌟उम्मीद है आप सभी RKSMBK-2 का आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे।
No Bag day Today Activities 👇👇👇

🔰🔴 राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत आरकेएसएमबीके आकलन-2 के सघन निरीक्षण करने के संबंध में 🔰🔴
👨🏽🏫👩🏽🏫 राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत आरकेएसएमबीके आकलन-2 की तैयारियों तथा संचालन, जैसे निर्धारित कार्यक्रमानुसार आकलन करवाया जाना, शिक्षकों द्वारा एप अपडेशन, एप द्वारा ओसीआर स्कैनिंग कर उसी दिवस अपलोड किया जाना आदि के सफल प्रबोधन समीक्षा एवं निर्देशन के लिए सभी फील्ड अधिकारियों विजिट निर्धारित है। सभी अधिकारियों को 17, 19 तथा 20 दिसंबर को फील्ड विजिट पर जाना है। फील्ड विजिट के पश्चात आपको नीचे दिए गए लिंक से गूगल फॉर्म भरना है ।
💻 Google form Link:
https://bit.ly/RKSMBKAssessment2
🗓️ विजिट की दिनांक: 17,19 तथा 20 Dec 2022
RKSMBK – VC 14/12/2022 – का सारांश
👉🏻अन्तिम परिणाम में इस आकलन का भारांक शामिल होगा।
👉🏻प्रश्न वर्क बुक की गतिविधियों से होगा
👉🏻15 प्रश्न होंगे’
👉🏻 7 जनवरी PTM – रिपोर्ट कार्ड साझा करेगें
आईए ✨ को समझते है l
👉🏻 ⭐ कुछ भी प्रोग्रेस नहीं
👉🏻 ⭐⭐ ठीक है,पर सुधार की आवश्यकता
👉🏻⭐⭐⭐ अगली दक्षता के लिए तैयार
👉🏻छात्रों की शंका समाधान करे, लेकिन नकल नहीं कराये । उत्तर नही बताए
👉🏻प्रश्नपत्र/ ओसीआर/ओएमआर फोल्ड नहीं करे
👉🏻17 Dec से 20 Dec. 2022 तक आकलन (द्वितीय) होगा l
👉🏻आपस में नकल न कराये, पता लगने पर शिक्षक एवं प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किये जायेंगे।
👉🏻प्रथम आकलन में अनुपस्थित विद्यार्थी को इसमें भाग लेने का प्रयास करावे ।
👉🏻 कोई भी आगन्तुक, नकल चेक करने के आधार पर विद्यार्थी को परेशान नहीं करे।
👉🏻शिक्षक समझने में सहायता कर सकता है, लेकिन उत्तर नहीं बताए
👉🏻गाणित, हिन्दी, अंग्रेजी का आकलन होगा
👉🏻कक्षा 3 से 8
👉🏻विषयाध्यापक मैपिंग जरूरी है 15-16 दिसम्बर 2022 तक
👉🏻 20 dec 2022 तक OCR/OMR अपलोड करवाये।
👉🏻 अगर ओएमआर गलत अपलोड हो गई है हो सुधार संभव है। पर सावधानी से अपलोड करे |
👉🏻15 Dec 2022 तक ऐप अपडेट करें।*
RKSMBK ऐप मेंटर
√√RKSMBK आकलन 2 के सघन निरीक्षण के दौरान अधिकारी/प्रभारी द्वारा विजिट गूगल फॉर्म
⬇️⬇️
https://bit.ly/RKSMBKAssessment2
