राजस्थान मौसम अपडेट: 27 मार्च
जयपुर
एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29-30 मार्च को सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। 29 मार्च को बीकानेर व जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
30 मार्च को इस विक्षोभ के प्रभाव सर्वाधिक रहने तथा राज्य के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में एक बार पुनः मध्यम से तीव्र आंधी-बारिश, अचानक तेज हवाएं (30-40 Kmph) तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।
दिनांक 31 मार्च को विक्षोभ का प्रभाव राज्य के उत्तरी भागों बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, बारिश के रूप में रहेगा। शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर


राजस्थान में फिर बारिश-ओलों का अलर्ट:40 की स्पीड से चलेगी हवा; बिजली गिरने की भी आशंका
राजस्थान मौसम अपडेट: 26 मार्च
🔹राज्य के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।
एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 29-30 मार्च को सक्रिय होने की संभावना है। 29 मार्च को बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। 30 मार्च को इस विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में एक बार पुनः मध्यम से तीव्र में आंधी-बारिश, अचानक तेज हवाएं (30-40 Kmph) तथा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर
🌸🌾राजस्थान में एक बार फिर किसानों की मुसीबत बढ़ने वाली है। राज्य में 29 मार्च से बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की भी चेतावनी जारी की है।
🥀जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बुधवार से नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इस नए सिस्टम का असर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने फसल काटकर रखी है या कटी हुई फसल खुले में रखी है। उनके लिए आज और कल दो दिन का समय है। इससे वे अपनी फसलों को इस बारिश से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।
🌾इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
🥀इस सिस्टम के असर से 29 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, गंगानगर और जोधपुर के हिस्सों में बारिश, आंधी चलने और बिजली चमकने की भी आशंका है। 30 मार्च को इस सिस्टम का असर गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर और जयपुर जिलों में देखने को मिल सकता है। इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इसके अलावा कोटा संभाग के कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में भी कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।
25 मार्च को भरतपुर में बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे जमीन पर सफेद चादर बिछ गई थी।
25 मार्च को भरतपुर में बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे जमीन पर सफेद चादर बिछ गई थी।
300 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में इस बार मार्च में खूब बारिश हुई है। मार्च के महीने में 4.5MM औसत बरसात होती है, लेकिन इस बार 15.4MM हो गई, जो सामान्य से 300 फीसदी ज्यादा है। बेमौसम बारिश के कारण इस बार किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। बारिश-ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के कारण राज्य में आने वाले समय में गेहूं, सरसों, चना, तारामीरा का उत्पादन कम होगा।
सीकर में गिरा तापमान
सीकर के तापमान में सोमवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 30 मार्च को बारिश होने की संभावना है। वही सुबह से जिलेभर में मौसम साफ है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया था।
चित्तौड़गढ़ में 30 मार्च को अलर्ट
चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले दिनों से मौसम कई बार बदला। अब धीरे-धीरे गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। वहीं, एक बार फिर मौसम विभाग की ओर से 30 मार्च को अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने हवा के साथ औसत बारिश होने की संभावना जताई है।
राजस्थान में कहां कितना रहा तापमान
शहर अधिकतम (26 मार्च का) न्यूनतम
अजमेर 31.3 19.9
भीलवाड़ा 31.4 20.0
जयपुर 30.6 18.5
सीकर 29.0 14.8
कोटा 34.0 22.0
बूंदी 34.2 19.0
बाड़मेर 33.7 20.0
जोधपुर 32.8 20.0
बीकानेर 30.7 18.5
गंगानगर 27.0 15.0
जैसलमेर 30.6 18.2