राजस्थान राज्य का बजट 2023-24 हेतु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जारी किया। इस बजट में चुनावी वर्षबके चलतें प्रत्येक जिले व प्रत्येक तबके हेतु कुछ ना कुछ प्रयास किये है। आइये, देखतें है कि बजट में जिला-भरतपुर को क्या मिला है?
भरतपुर को क्या मिला बजट में 👇
भरतपुर में खुलेगा नशा मुक्ति केंद्र: नदबई को होम्योपैथिक अस्पताल की सौगात, 5 कन्या महाविद्यालय भी खेलेंगे
राज्य के इस बजट से लोगों को उम्मीद थी, की गुड़गांव केनाल और चंबल परियोजना से भरपूर जल आपूर्ति के लिए चौकाने वाला मिलेगा। उद्योग धंधों की स्थापना का प्रावधान बजट में होगा। बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस के संसाधनों में नए आयाम स्थापित होंगे। मगर इन सभी मांगों को एक तरह से बजट में लोगों की उम्मीद पर पानी फिर गया। लोगों की मांग थी की भरतपुर को पर्यटन जिला बनाया जाए, गोल्डन ट्रायंगल बनाने की मांग काफी समय से उठ रही थी लेकिन वह अबकी बार बजट में भी पूरी नहीं हुई।
भरतपुर को क्या मिला बजट में जानिए
भरतपुर में खुलेगा विवेकानंद यूथ हॉस्टल, जिसमें 100 स्टूडेंट रुक सकेंगे।
भरतपुर में रुदावल (रूपवास), नदबई, सीकरी, कामां और निठार में खुलेगा कन्या महाविद्यालय
नदबई में खुलेगा खेल स्टेडियम।
भरतपुर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा।
भरतपुर में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण करवाया जायेगा।
भरतपुर में नशे की लत छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र खोला जायेगा।
पहाड़ी में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यालय खोला जाएगा।
वैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा।
बयाना के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।
वैर में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा।
भरतपुर में होम्योपैथी महाविद्यालय खोला जाएगा