राजस्थान मौसम अपडेटः 1 दिसंबर
🔹पिछले 24 घंटों में कोटा संभाग व जयपुर संभाग में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश व राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा व सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री अलवर में दर्ज।
🔹आज 1 दिसंबर को बांसवाड़ा, प्रतापगढ झालावाड़, बारां, कोटा जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
*🔹दिनांक 3-4 दिसंबर को एक और नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में बादल छाए रहने व उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
🔹आगामी दो-तीन दिन राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने तथा न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री से. गिरावट होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र
मौसम केंद्र जयपुर, IMD