राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम, 2021 के नियम 6 (3) सैट-अप परिवर्तन से सम्बंधित जानकारी निम्नानुसार है-
राजस्थान के शिक्षा विभाग में माध्यमिक सेटअप में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद स्वीकृत 92963 है। इन पर शिक्षक कार्यरत 64328 है। इस प्रकार रिक्त 28635 पद पूरे राज्य में खाली हैं। इन रिक्त पदों को प्रारम्भिक शिक्षा सेटअप से भरने सम्बंधित नियम 6(3) कहलाता है।
क्या है 6(3) का नियम : नियमों के मुताबिक माध्यमिक सेटअप के स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती नहीं होती है। प्रारंभिक सेटअप के वरिष्ठ तृतीय श्रेणी शिक्षकों को 6(3) में चयनित करके माध्यमिक स्कूलों में भेजकर रिक्त होने वाले पदों पर नए शिक्षकों को नियुक्त किया जाता है।
सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 का पाठ्यक्रम, कक्षा शिक्षण, स्कूल समय और मूल्यांकन पद्धति समान है। वहीं नव नियुक्त और पुराने शिक्षकों की योग्यता भी सामान है। ऐसे में शिक्षक वर्ग द्वारा यह मांग की जाती है कि सेटअप परिवर्तन के बजाय माध्यमिक शिक्षा के रिक्त पदों को नई भर्ती में शामिल करने का प्रावधान करना चाहिए।
वर्तमान आज की स्तिथि
28 हजार शिक्षकों काे इच्छा के विरुद्ध माध्यमिक में भेजने की तैयारी थी, विभाग राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत 28 हजार शिक्षकों के स्कूल अभी नहीं बदले जाएंगे। शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद रविवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 6(3) के तहत प्रस्तावित सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। सेटअप परिवर्तन की नई तिथियां फिलहाल तय नहीं की गई हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में पद विरूद्ध / अधिशेष / राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम, 2021 के नियम 6 (3) सैट-अप परिवर्तन के कार्मिकों के समायोजन / पदस्थापन की कार्यवाही के संबंध में जारी समसंख्यक आदेश दिनांक 11.05.2023 को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।