Policy Updates

राजीव गांधी यूथ एक्सलेंसी यूथ हॉस्टल से युवाओं का होगा सर्वागीण विकास

जयपुर के जनपथ पर लगभग चार करोड़ अठाईस लाख की लागत से निर्माणाधीन राजीव गांधी यूथ एक्सलेंसी यूथ हॉस्टल का उच्च अधिकारियों के साथ मौक़े पर पहुँच कर औचक निरीक्षण किया गया। जयपुर स्थित इस यूथ हॉस्टल का राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विस्तार कर प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए हुए युवाओं को विशेष उत्कृष्ट सुविधाएं दी जाएगी।

इस सेंटर पर राज्य के प्रतिभाशाली युवा, एन सी सी, एन एस एस, भारतीय स्काउट व गाइड, एन. वाई. के. एस के स्वयं सेवक, खिलाड़ियों आदि का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से बनाए जा रहे इस सेंटर में प्रशिक्षण कार्यक्रम और शोध स्टार्टअप से जुड़े सेंटर संचालित किए जाएंगे.

यह सेंटर 5 E  एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, एंप्लॉयमेंट, एंटरटेनमेंट और एंपावरमेंट की गतिविधियों पर आधारित होगा। इसमें युवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाएं भी रहेगी। इस सेंटर पर मेंटरशिप से जुड़े कार्यक्रम, युवा सलाहकार सेल, कौशल विकास प्रशिक्षण कॉल सेंटर, युवाओं की समस्या के लिए एकल विंडो जैसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी।