एसबीआई आपकी आवश्कताओं की पूर्ति हेतु वेतन खातों की संपूर्ण रेंज उपलब्ध कराता है। हम विभिन्न क्षेत्रों के लिए विशेष वेतन खाता पैकेज ऑफर करते हैं जैसे कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, रक्षा बल, अर्ध-सैनिक बल, पुलिस बल, कॉरपोरेट/संस्थाएं इत्यादि। यह व्यापक पैकेज विशिष्ट लाभ एवं सेवाओं की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराने के साथ अति उन्नत एवं सुरक्षित नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा देते हैं।
एसबीआई द्वारा वेतन पैकेज खाता ग्राहकों को विशेष लाभ और सेवाएं प्रदान करता है। हमारे वेतन पैकेज खाते के अंतर्गत उपलब्ध कुछ सुविधाएँ इस प्रकार हैं :
- शून्य शेष खाता
- मासिक औसत शेष न रखने पर शुल्क नहीं
- कर्मचारी प्रतिपूर्ति खाता (प्रतिपूर्ति चालू खाता)
- ऑटो स्वीप सुविधा
- विशेष लाभ के साथ नि:शुल्क डेबिट कार्ड
- एसबीआई/अन्य बैंकों के एटीएमों में लेनदेनों की संख्या के लिए कोई सीमा नहीं
- डिमांड ड्राफ्ट जारी करने के शुल्क में छूट
- बहु शहरी चेक के निर्गम शुल्क में छूट
- निःशुल्क व्यक्तिगत/वायु दुर्घटना की बीमा सुविधा
- वैयक्तिक ऋण, कार ऋण और गृह ऋण पर प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें
- पात्रता के अनुसार ओवरड्राफ्ट सुविधा
- पात्रता के अनुसार वार्षिक लॉकर किराए में रियायत
भारतीय स्टेट बैंक : सैलरी पैकेज बचत खाता सुविधा बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों/कर्मचारियों के नवीन सैलरी बचत खाते खोलने / पुराने सैलरी खातों के परिवर्तन के संबंध में
बैंक की जनसहयोगी योजनाओं की विस्तृत जानकारी न होने की वजह से सरकारी शिक्षक इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
भारत के सबसे बड़े बैंक “भारतीय स्टेट बैंक” द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने सेवाओं को और अधिक उत्कृष्ट एवं विश्वस्तरीय मानक में परिवर्तन हेतु अपने प्रमुख उत्पादों एवं सेवाओं में आवश्यक वर्गीकरण किया है ताकि विशाल जनसमूह में प्रत्येक खाताधारक की अपनी अलग एक विशेष पहचान हों। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने उन सम्मानित ग्राहकों, जिनके खाते में प्रत्येक माह वेतन (सैलरी) क्रेडिट होती है, उनको बैंक द्वारा सैलरी पैकेज बचत खाता सुविधा में वर्गीकृत किया गया है, जिनका विवरण निम्नलिखित है :-

यह कि आपके अधीनस्थ कार्यरत सभी कर्मचारी/अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली उपरोक्त सुविधानुसार SGSP State Govt. salary Package सुविधा के अंतर्गत आते है। हमारे यहाँ इस सुविधा के अंतर्गत वर्गीकृत होने वाले खाताधारकों को उनकी उनके सैलरी बचत खाते में प्रतिमाह क्रेडिट होने वाली सैलरी के अनुसार ” सिल्वर, गोल्ड, डायमंड एवं प्लेटिनम” चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
इस सुविधा के अंतर्गत खोले गए नवीन खातों अथवा परिवर्तित (यदि पूर्व में सैलरी बचत खाता हमारी बैंक में संचालित है तो) में प्राप्त होने वाले कुछ प्रमुख लाभ निम्नलिखित है :-
- आजीवन शून्य (Zero) जैलेंस खाता
- मुफ्त एटीएम कार्ड / चेक बुक / NEFT / RTGS /ड्राफ्ट / SMS सुविधा
- किसी भी बैंक के एटीएम द्वारा धनराशि का असीमित आहरण (निशुल्क) = रु1.00 लाख से रु.20.00 लाख का आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु बीमा सुरक्षा कवर
- खाताधारक को आकर्षक ब्याज दरों पर हाउसिंग लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि की सुविधा एवं लोन प्रोसेसिंग चार्ज में छूट
- 02 माह के वेतन के बराबर ओवरड्राफ्ट की सुविधा लॉकर सुविधा प्राप्त करने में वरीयता एवं वार्षिक शुल्क में छूटबिना किसी कागजी कार्यवाही के रु 8.00 लाख तक के Pre-approved Personal Loan (PAPL) ऋण की सुविधा
यह कि उपरोक्त सुविधा प्राप्त किए खाताधारकों को सहयोग प्रदान करने / शिकायत समस्या निराकरण हेतु बैंक द्वारा प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर एक अधिकारी की नियुक्ति की गई है।




नोट- उपरोक्त सूचनाएं मुरादाबाद के बैंक से सम्बंधित है अतः पूर्ण जानकारी व उपलब्ध जानकारी हेतु जिस बैंक में आपका एकाउंट है उसी बैंक द्वारा अधिकृत जानकारी दी जाएगी।
आपके समस्त प्रश्नों के उत्तर
- वेतन पैकेज खाता विशेष बचत खाता है जो वेतनभोगी ग्राहकों को प्रदान किया जाता है जो विशेष लाभ और सेवाएं प्रदान करता है, साथ ही साथ सबसे उन्नत और सुरक्षित नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं की निर्बाध सुविधा प्रदान करता है ।