24 जनवरी 2023, राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया जायेगा। इस हेतु सभी विद्यालयों में 01.00 घण्टे के लिये राष्ट्रीय बालिका दिवस. समारोह मनाया जाये जिसमें सभी बच्चे भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन, संचालन एवं तैयारी मंच के कोर समूह द्वारा की जाये। जिसे संस्थाप्रधान अपने मार्गदर्शन में सुगमकर्ता एवं अन्य शिक्षकों की सहभागिता से पूरा करेंगे। समारोह के मुख्य तीन भाग होंगे 1. प्रस्तुतियां 2 गतिविधियां 3. प्रोत्साहन।
प्रस्तुतियां
1.नाट्य मंचन बालिका शिक्षा, जेण्डर समता, मीना की कहानियों पर ।
2. कविता, कहानी,प्रेरणादायी महिलाओं के रोल मॉडल पर चर्चा / प्रस्तुती
3. प्रेरणा गीत, मीना गीत ।
4. सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकार संबंधित संबंधित नृत्य अथवा अन्य कार्यक्रम |
5. आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन।
गतिविधियां (10 से 20 बच्चों के समूह बनाकर एक-दो गतिविधियां करवायी जायें)
1. क्विज बाल अधिकार पर ।
2. अंत्याक्षरी – हिन्दी एवं अंग्रेजी के शब्दों पर राज्य एवं जिले के नाम पर।
3. समूह में कहानी बनाना बालिका शिक्षा के किसी मुद्दे पर सर्किल में किसी एक बच्चे से शुरूआत करते हुए कहानी को बनाना। कहानी में ऐसे विषय पर शुरूआत की जाये जो बालिकाओं की किसी समस्या से जुड़ा हो।
4. पोस्टर बनाना बालिकाओं को अपने अनुभवों को पोस्टर में स्लोगन, चित्र, संदेशों एवं लेखन के माध्यम से लिखा जाना। इसकी थीम जेण्डर समता एवं बालिकाओं की – विकास में भागीदारी हो।
5. सपनों की उड़ान सर्किल में बच्चों के बैठाकर उन्हें एक पेपर पर बिना नाम लिखे, अपना सपना और उसमें आने वाली सबसे बड़ी चुनौती लिखने को कह कर उसे प्लेन बना कर उड़ाया जाये। जिसके पास जो प्लेन आये वो उस चिट को पढ़कर उसका संभव समाधान दे।
प्रोत्साहन –
ऐसे बच्चों को भी प्रोत्साहित करें जिन्होंने बच्चों के नामांकन, ठहराव, नियमित उपस्थिति,बाल-विवाह जैसी कुप्रथा का विरोध किया हो, जो दूसरे बच्चों की मदद के लिये सदैवतत्पर हों और उनके कार्य विद्यालय के अन्य बच्चों हेतु प्रेरणादायी हों।


