Site logo

लेखा नियम | वेतन से अधिक कटौतियां होने पर वेतन सम्बन्धित नियम

प्रश्न:-किसी कार्मिक की जोइनिंग 30 जुलाई 2023 है।
23700  Fix वेतन की दर से 2 दिन का 1529₹ (जुलाई का)वेतन भुगतान करना है। GPF2004 व RGHS कटौती कितनी होगी ?

उत्तर:-1▪️GPF 2004 एवम RGHS की कटौतियां नियमानुसार स्लैब के अनुसार पूरे महीने की करे यदि वेतन की राशि कम बनती है तो अगले महीने डबल कटौती करे एवम इस आशय का प्रमाण पत्र प्रथम बिल के साथ लगावे।

L 10 फिक्स वेतन 23700 पर मासिक कटौतियां निम्नानुसार होगी।
GPF 2004 की कटौती 1100रु, RGHS की कटौती 658 रु

2▪️GPF नियम के अनुसार कार्मिक चाहे तो GPF/GPF 2004 में स्लैब से अधिक कटौती भी अपनी इच्छा से करवा सकता है परन्तु स्लैब से कम कटौती नही होगी।
3▪️वेतन बिल में नियमित कटौतियां कभी भी दिन के हिसाब से आंशिक नही की जाती है वह नियमानुसार  पूरी मासिक कटौतियां स्लैब के अनुसार ही की जाती है।
आपका साथी🙏
https://shalasaral.com/
👆समस्त शैक्षणिक खबरें प्राप्त करे सबसे तेज