राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

EntertainmentSocial Media

लोक कथा | लालच का फल folk tale about the bad results of unwanted Greed.

IMG 20221113 085546 486 | Shalasaral

भारत मे लोक कथाओं का अपना एक विशेष प्रचलन है। इनके माध्यम से पीढ़ी दर पीढ़ी जीवन मूल्यों का हस्तांतरण होता है। एक लोकप्रिय कथा हमारे पाठको की सेवा में प्रस्तुत हैं। Folk tales have their own special trend in India. Through these, the values ​​of life are transferred from generation to generation. A popular story is presented at the service of our readers.

⚛️🎊🫥🏮लालच का फल🏮🫥🎊⚛️

“अपनी छोड़ परायी चावै,अपनी से भी वो नर जावै |
लोभ-लालच में फंसकर बन्दे,वो जीव घणा दु:ख पावै||”

एक लोक दोहा। www.shalasaral.com

🔅कहानी:-किसी गांव में एक गड़रिया रहता था। वह लालची स्वभाव का था, हमेशा यही सोचा करता था कि किस प्रकार वह गांव में सबसे अमीर हो जाये। उसके पास कुछ बकरियां और उनके बच्चे थे,जो उसकी जीविका के साधन थे।

images2833296833008092225490920. | Shalasaral

एक बार वह गांव से दूर जंगल के पास पहाड़ी पर अपनी बकरियों को चराने ले गया। अच्छी घास ढूँढने के चक्कर में आज वो एक नए रास्ते पर निकल पड़ा। अभी वह कुछ ही दूर आगे बढ़ा था कि तभी अचानक तेज बारिश होने लगी और तूफानी हवाएं चलने लगीं। तूफान से बचने के लिए गड़रिया कोई सुरक्षित स्थान ढूँढने लगा। उसे कुछ ऊँचाई पर एक गुफा दिखाई दी। गड़रिया बकरियों को वहीँ बाँध उस जगह का जायजा लेने पहुंचा तो उसकी आँखें फटी की फटी रह गयीं। वहां बहुत सारी जंगली भेड़ें मौजूद थीं।

मोटी- तगड़ी भेड़ों को देखकर गड़रिये को लालच आ गया। उसने सोचा कि अगर ये भेड़ें मेरी हो जाएं तो मैं गांव में सबसे अमीर हो जाऊंगा। इतनी अच्छी और इतनी ज्यादा भेड़ें तो आस-पास के कई गाँवों में किसी के पास नहीं हैं।

उसने मन ही मन सोचा कि मौका अच्छा है मैं कुछ ही देर में इन्हें बहला-फुसलाकर अपना बना लूंगा। फिर इन्हें साथ लेकर गांव चला जाऊंगा।

यही सोचते हुए वह वापस नीचे उतरा। बारिश में भीगती अपनी दुबली-पतली कमजोर बकरियों को देखकर उसने सोचा कि अब जब मेरे पास इतनी सारी हट्टी-कट्टी भेडें हैं तो मुझे इन बकरियों की क्या ज़रुरत उसने फ़ौरन बकरियों को खोल दिया और बारिश में भीगने की परवाह किये बगैर कुछ रस्सियों की मदद से घास का एक बड़ा गट्ठर तैयार कर लिया.

गट्ठर लेकर वह एक बार फिर गुफा में पहुंचा और काफी देर तक उन भेड़ों को अपने हाथ से हरी-हरी घास खिलाता रहा। जब तूफान थम गया, तो वह बाहर निकला। उसने देखा कि उसकी सारी बकरियां उस स्थान से कहीं और जा चुकी थीं।

गड़रिये को इन बकरियों के जाने का कोई अफ़सोस नहीं था, बल्कि वह खुश था कि आज उसे मुफ्त में एक साथ इतनी अच्छी भेडें मिल गयी हैं। यही सोचते-सोचते वह वापस गुफा की ओर मुड़ा लेकिन ये क्या… बारिश थमते ही भेडें वहां से निकल कर दूसरी तरफ जाने लगीं। वह तेजी से दौड़कर उनके पास पहुंचा और उन्हें अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा, पर भेडें बहुत थीं, वह अकेला उन्हें नियंत्रित नहीं कर सकता था… कुछ ही देर में सारी भेडें उसकी आँखों से ओझल हो गयीं।
यह सब देख गड़रिये को गुस्सा आ गया। उसने चिल्लाकर बोला –

तुम्हारे लिए मैंने अपनी बकरियों को बारिश में बाहर छोड़ दिया। इतनी मेहनत से घास काट कर खिलाई… और तुम सब मुझे छोड़ कर चली गयी… सचमुच कितनी स्वार्थी हो तुम सब।

गड़रिया बदहवास होकर वहीं बैठ गया। गुस्सा शांत होने पर उसे समझ आ गया कि दरअसल स्वार्थी वो भेडें नहीं बल्कि वो खुद है, जिसने भेड़ों के लालच में आकर अपनी बकरियां भी खो दीं।

“शांति से बढ़कर कोई तप नहीं,
संतोष से बढ़कर कोई सुख नहीं |
दया से बढ़कर कोई धर्म नहीं,
और लालच से बढ़कर कोई दु:ख नहीं||”

शिक्षा:-लालच का फल नामक यह कहानी हमें सिखाती है कि जो व्यक्ति स्वार्थ और लालच में फंसकर अपनों का साथ छोड़ता है, उसका कोई अपना नहीं बनता और अंत में उसे पछताना ही पड़ता है।

~जब इंसान के अन्दर लालच का जन्म होता है तो उसके सुख और संतुष्टि को खत्म कर देता है |

सदैव प्रसन्न रहिए,जो प्राप्त है पर्याप्त है। जिसका मन मस्त है, उसके पास समस्त है ||
⚛️🪴🪴🪴|| जय श्री कृष्णा ||🪴🪴🪴⚛️

Related posts
Social Mediaसमाचारों की दुनियास्वास्थ्य

राइट टू हेल्थ बिल | चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता द्वारा गतिरोध समाप्त होने की आशा

Social Mediaसमाचारों की दुनियास्वास्थ्य

सिलिकोसिस | जोधपुर व अजमेर में सिलिकोसिस रोगियों हेतु खुलेंगे स्पेशल चिकित्सा विंग

Social Mediaसमाचारों की दुनियास्कूली खेलकूद

स्विस ओपन 2023 | आज भारतीय पुरुष युगल की भिड़ंत मलेशियाई जोड़ी से साँय 7 बजे से

Raj StudentsSocial Mediaसमाचारों की दुनिया

केंद्रीय विद्यालय (KV SCHOOLS) | केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ