Policy Updates

वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) की प्रतियोगी परीक्षा 12 से 15 फरवरी को

राजस्थान: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) की प्रतियोगी परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 12 से 15 फरवरी तक किया जाएगा परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से तीन दिवस पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 का आयोजन दिनांक 12.02.2023 से 15.02.2023 तक दो-दो सत्रों में किया जा रहा है।

उक्त परीक्षा हेतु कोरोना (COVID-19 ) संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु पृथक से व्यवस्था की गई है। अतः कोरोना (COVID-19) संक्रमित अभ्यर्थी परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व सायं 04:00 बजे तक आयोग कार्यालय को मय कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज के साथ आवश्यक रूप से ई-मेल [email protected] एवं दूरभाष नम्बर 0145-2835255 पर सूचित करें ताकि उनके परीक्षा आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था की जा सके।