🔥 5th 8th Board Update
@Shaladarpanportal पर RKSMBK App के स्टार को नंबर में कनवर्ट कर दिया है। अतः अब कक्षा 5 व 8 के संत्राक आसानी से भर सकते हैं।
🎀विद्यालयों द्वारा विषयवार कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा 2023 के सत्रांकों की ऑनलाइन फीडिंग करने के संबंध में🎀
श्रीमान् निदेशक महोदय, प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रा.शि.) विभाग राजस्थान बीकानेर के आदेश क्रमांक शिविरा / प्राशि पविप / 5वीं-वी परीक्षा / दिशा निर्देश / 2022/ दिनांक 22.122022 के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा 2023 (कक्षा-8) के लिए विद्यालयों द्वारा विषयावार संत्राको एवं कार्यानुभव कला शिक्षा, स्वायस्थ शिक्षा के अंको की आनलाइन फिडिंग का कार्य 30.01.02023 से 11.02.2023 तक की जानी है। अतः समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने अपने ब्लॉक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के द्वारा ऑनलाइन फिडिंग कार्य निर्धारित समय अवधि में संलग्न निर्देशानुसार करवाया जाना सुनिश्चित करें।
संत्रांक फिडिंग हेतु दिशानिर्देश :-
ग्रेडिंग स्केल:-
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2019 (संशोधित) 15 सितम्बर 2020 के राजस्थान राजपत्र विशेषांक में वर्णित प्रावधान के तहत वर्तमान में कक्षा-8 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले (ग्रेड-E) विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में क्रमोन्नत नहीं करने का निर्णय लिया गया है। ग्रेडिंग स्केल निम्नानुसार है :-

ग्रेड-E प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में क्रमोन्नत नहीं करके पूरक परीक्षा जावेगी एवं पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ही आगामी कक्षा में क्रमोंत्रत किया जायेगा।
कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के आदेश क्रमांक शिविरा / माध्य / गुण एवं प्रशि अनु / गुण प्र/RKSMBK / 61186/2021-22/ Vol-1 दिनांक 18.10.2022 शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 3-8, के विद्यार्थियों के आकलन के सम्बन्ध में कक्षा-8 के लिये बोर्ड परीक्षा हेतु पाठ्यपुस्तक के साथ के दक्षता आधारित प्रश्न भी समाहित रहेंगे।
20 अंक सत्रांक के लिए एवं 80 अंक लिखित मूल्यांकन के लिए निर्धारित है, जिसमें दक्षता आधारित प्रश्न पत्र 30 अंक के रहेंगे।
सत्रांक निर्धारण :-
CCE संचालित विद्यालयों में सत्रांक निर्धारण :- CCE संचालित विद्यालयों में सत्रांक के 20 अंकों में से 5 अंक उपस्थिति के तथा 15 अंक SA-1, SA-2, अन्य शैक्षिक व्यक्तिगत गुण, अभिवृत्ति आधारित गतिविधियों आदि के लिए निम्नांकित प्रपत्र 2 अ के अनुसार निर्धारित होंगे। उपस्थिति के अंक निम्नानुसार निर्धारित होंगे-
65 से 75 प्रतिशत उपस्थिति 3 अंक
75 से 85 प्रतिशत उपस्थिति 4 अंक
86 से 100 प्रतिशत उपस्थिति-5 अंक

“राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” के अन्तर्गत आकलन कराने वाले विद्यालयों में सत्रांक निर्धारण:- कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के आदेश क्रमांक: शिविरा / माध्य / गुण एवं प्रशि अनु / गुण प्र / RKSMBK/61186/2021-22/ Vol-1 दिनांक 18.10.2022 शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 3-8 के विद्यार्थियों के आकलन के सम्बन्ध में राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के अन्तर्गत ऐसे विद्यालय जहां RKSMBK के अन्तर्गत आकलन लिया जा रहा है “सत्रांक निर्धारण प्रपत्र – 2 ब” के अनुसार रहेगा।

नोट :- हिन्दी, अंग्रेजी, गणित विषय के अतिरिक्त शेष विषयों का सत्रांक निर्धारण प्रपत्र 2 स के अनुसार होगा।
अन्य विद्यालयों में सत्रांक निर्धारण :- प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा में प्रत्येक विषय का अंक भार 100 अंको का होगा, जिसमें 20 अंक सत्रांक हेतु एवं 80 अंक प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु निर्धारित है सत्रांक के 20 अर्कोों में से 5 अंक उपस्थिति तथा 15 अंक प्रथम परख, द्वित्तीय परख अर्द्धवार्षिक परीक्षा, नौ बेग से गतिविधियां के लिए निम्नांकित प्रपत्र-2 के अनुसार सत्रांक निर्धारित होंगे।

*आठवीं बोर्ड सत्रांक निर्धारण एवं सत्रांक प्रपत्र 👇*
